हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में 15 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - gurugram minor girl raped

गुरुग्राम में एक 15 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने गंभीरता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Rape of 15-year-old minor in Gurugram
Rape of 15-year-old minor in Gurugram

By

Published : Oct 5, 2020, 8:38 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी के सेक्टर-45 इलाके में 15 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने बताया कि कल यानी 4 अक्टूबर की सुबह जैसे ही वो शौच के लिए घर से बाहर गई तभी बबलू शेख नाम के युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया और मारपीट की वारदात को अंजाम दिया.

गुरुग्राम में 15 वर्षीय नाबालिक के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

वहीं इस मामले में पीड़िता के पिता की मानें तो आरोपी युवक घर के सामने ही रहता था और वहीं से नाबालिग पर बुरी नजर रखता था. वही एसीपी क्राइम की मानें तो दुष्कर्म के आरोपी बबलू को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है.

48 घंटे में तीन मामले

साइबर सिटी में बीते 48 घंटों में गैंगरेप, रेप और नाबालिग से रेप के तीन मामले विभिन्न थानों में दर्ज किए गए हैं. पहला मामला गैंगरेप का जिसमे डीएलएफ फेज 2 में चार युवकों ने 25 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देकर पीड़िता के साथ बर्बरता की.

दूसरा मामला सेक्टर 40 थाने में दर्ज किया गया जिसमें 15 वर्षीय नाबालिग के साथ बबलू शेख नाम के शख्स ने जबरन दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. जबकि तीसरा मामला सदर थाना में दर्ज किया ग.या जिसमें दिल्ली से जीरो एफआईआर दर्ज कर गुरुग्राम पुलिस को भेजी गई. जिसमें पीड़ित महिला ने गुरुग्राम में तैनात हेड कॉन्स्टेबल के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवा इंसाफ की गुहार लगाई है.

ये भी पढे़ं-यमुनानगर में नौकरी दिलाने के नाम पर युवती के साथ दुष्कर्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details