गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम से रिश्तों को तार-तार कर देने वाली घटना आई सामने. दरअसल गुरुग्राम में युवक पर अपनी ही मौसेरी बहन के साथ दुष्कर्म का आरोप है. वहीं मामले का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग ने गुरुग्राम के निजी अस्पताल में लड़की (victim gave birth to baby girl) को जन्म दिया. उसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने जीरो FIR दर्ज कर फरीदाबाद पुलिस को भेजी.
दरअसल गुरुग्राम के सदर थाना क्षेत्र में निजी अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली थी कि एक नाबालिग को डिलीवरी कराने के लिए भर्ती कराया गया है. 29 नवंबर को नाबालिग ने लड़की को जन्म दिया. इस पर गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की तो सामने आया कि नाबालिग झारखंड की रहने वाली है.