हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शादी कर डेढ़ साल अलग घर में रखा, जबरन गर्भपात कराया, फिर पत्नी को अकेले छोड़ हो गया फरार - गुरुग्राम ताजा खबर

गुरुग्राम की महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता के मुताबिक शादी के डेढ़ साल तक पति ने उसे अलग घर में रखा, उसका जबरन गर्भपात कराया और फिर अचानक उसे छोड़कर फरार हो गया.

husband rape allegation gurugram
शादी कर डेढ़ साल अलग घर में रखा, जबरन गर्भपात कराया, फिर पत्नी को अकेले छोड़ हो गया फरार

By

Published : Jun 5, 2021, 10:24 PM IST

गुरुग्राम:साइबर सिटी गुरुग्राम की रहने वाली महिला ने अपनी पति पर दुष्कर्म और जबरन गर्भपात कराने का आरोप लगाया है. महिला सेक्टर 5 थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दो साल पहले उसकी दोस्ती भोंडसी निवासी एक युवक से हुई थी. बाद में ये दोस्ती प्यार में बदल गई. कुछ महीनों के बाद आरोपी युवक ने महिला के सामने शादी करने का प्रस्ताव रखा, लेकिन दोनों की जाति अलग होने पर युवती ने शादी करने से मना कर दिया.

ये भी पढ़िए:गोहाना डबल मर्डर: पुलिस ने कुख्यात बदमाशों कूकू और केके को दबोचा

युवक के परिवार पर मारपीट का आरोप

आरोप है कि युवक ने महिला पर शादी का दबाव बनाकर उससे शादी कर ली. युवक महिला को अपने घर लेकर जाने की बजाए गुरुग्राम में ही रहने लगा. महिला का आरोप है कि पति 17 मई को उसे छोडकर चला गया. अगले दिन वो आरोपी युवक के घर पर पहुंची जहां उसने युवक के परिवार को शादी के बारे में बताया, लेकिन युवक के परिवार ने उसके साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी देकर घर से बाहर निकाल दिया. फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़िए:दर्दनाक: हिसार सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत, रोता मिला 2 साल का मासूम

ABOUT THE AUTHOR

...view details