हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम: चुनाव से पहले एक्टिव हुए मंत्री राव नरबीर, करोड़ों रूपये से बनी योजनाओं का किया उद्घाटन - gurugram inaugration news

लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने करोड़ों रुपये से बनी योजनाओं का उद्घाटन किया. साथ ही उन्होंने भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि 'किसी को भी अब कोई पजद मिल जाए इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.'

राव नरबीर सिंह ने किया करोड़ों रूपये से बनी योजनाओं का उद्घाटन

By

Published : Sep 6, 2019, 6:04 PM IST

गुरुग्राम: हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने 11 करोड़ की लागत से बने धनकोट चौक, धनकोट बाईपास से चंदू तक की सड़क का उद्घाटन किया. इस दौरान राव नरवीर सिंह ने 18 करोड़ की लागत से बने रेवाड़ी पटोदी रोड पर पहाड़ी आरओबी का भी उद्घाटन किया.

राव नरबीर सिंह ने किया करोड़ों रूपये से बनी योजनाओं का उद्घाटन

इस दौरान राव नरवीर सिंह ने कहा कि बाईपास बनने से जनता को काफी सुविधाएं मिलेंगी. बाईपास की वजह से जनता को सड़क जाम की परेशानियों से राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि पहले जब रोड नहीं थी तब लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था.

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को इलेक्शन कमेटी का चेयरमैन और विपक्ष का नेता बनाए जाने पर राव नरवीर सिंह ने कहा कि अब किसी को भी जिम्मेदारी मिले उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.

ये भी पढ़ें: ISRO ने बताया किस तरह होगी चंद्रयान-2 की सॉफ्ट लैंडिंग

नरबीर सिंह ने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा के तहत मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जनता से सारे वोट बटोर लिए हैं. वहीं अभय और अजय को एकजुट करने पर भी राव नरबीर ने कहा कि अब तो वोट सारी भाजपा में आ गई है कोई एक हो और कोई अलग हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details