हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेस पार्टी की मानसिकता गांधी परिवार से नहीं हो रही दूर - राव नरबीर - soniya gandhi

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह गुरुग्राम में एक स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में पहुंचे तो लोगों से आगामी विधानसभा के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की. इस दौरान उन्होंने सोनिया गांधी के कांग्रेस का अध्यक्ष बनने पर उन पर निशाना भी साधा.

rao narbeer singh

By

Published : Aug 12, 2019, 9:23 AM IST

गुरुग्राम: हरियाणा में सभी पार्टियां विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगी हैं. वहीं गुरुग्राम के सरस्वती एनक्लेव में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हरियाणा के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने लोगों से अपील की कि आगामी विधानसभा में भाजपा को ज्यादा से ज्यादा वोट करें, ताकि गुरुग्राम समेत पूरे हरियाणा का विकास हो सके.

सोनिया गांधी के अध्यक्ष बनने पर साधा निशाना

राव नरबीर सिंह ने सोनिया गांधी के कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष बनने पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में गांधी परिवार के अलावा और कोई दूसरा नेता ही नहीं है. इस पार्टी की मानसिकता गांधी परिवार से दूर नहीं हो सकती है.

खट्टर के कश्मीर से बहू लाने वाले बयान का बचाव किया

वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा कश्मीर से बहू लाने वाले विवादित बयान पर कहा मुख्यमंत्री के कहने का तात्पर्य कुछ और था, लेकिन तात्पर्य क्या था ये उन्होंने नहीं बताया.

क्लिक कर देखें वीडियो

कहा 'हरियाणा में भाजपा 85 सीट लेकर आएगी'

आपको बता दे कि हरियाणा में भाजपा का 75 प्लस का मिशन है जिसको लेकर हरियाणा कैबिनेट के मंत्री जगह-जगह जनसभाएं कर रहे हैं और चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट चुके हैं. नरबीर सिंह ने कहा कि भाजपा इस बार हरियाणा में 85 सीट लेकर आएगी. इनकी तैयारी कितनी पुख्ता है ये तो परिणाम ही बताएगा. लेकिन अब देखने वाली बात यह है कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा अपने किये काम के बल पर चुनाव लड़ती है या सिर्फ विपक्षी पार्टी की आलोचना करके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details