हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बेटी के साथ जनता के बीच पहुंचे राव इंद्रजीत, जीत का ठोका दावा - हरियाणा समाचार

देशभर में जहां तमाम उम्मीवार और पार्टियां अपने-अपने प्रचार के जरिए जनता के दरबार में हाजिर हो रहे हैं. वहीं गुरूग्राम से बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह भी अपनी बेटी के साथ जनता को लुभाने में पूरी ताकत झोंकते नजर आए. राव इंद्रजीत रोड शो के जरीए जनता के बीच पहुंचकर वोटिंग अपील कर रहे हैं.

बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत

By

Published : Apr 26, 2019, 9:36 PM IST

गुरूग्रामः गुरुग्राम लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत ने अपनी बेटी आरती राव के साथ मिलकर चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया हैं. इसके लिए आरती राव ने आज सांसद और अपने पिता के करवाए गए विकासकार्यों को गिनवाते हुए गुरुग्राम वासियों से वोट मांगे.

वोटिंग अपील करने जनता के बीच पहुंचे राव इंद्रजीत

प्रचार अभियान में जुटे राव इंद्रजीत की बेटी आरती राव ने विपक्ष पर निशाना साधा. उनसे जब गुरुग्राम में कांग्रेसी उम्मीदवार कैप्टन अजय सिंह यादव और राव इंद्रदजीत के बीच मुकाबले को लेकर पुछा गया तो उन्होंने कहा कि बीजेपी की जीत पक्की है और मुकाबला एक तरफा है.

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बादशाहपूर और पटौदी विधान में एक दर्जन से ज्यादा सभाऐं और रोड शो कर लोगों के बीच पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी उम्मीदवार आपस में ही लड़ रहे हैं. उनकी मानें तो विपक्ष बीजेपी के सामने चुनाव लड़ने से भी घबरा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details