हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत का दावा, बीजेपी को मिलेगी प्रचंड जीत - rao inderjeet singh

हरियाणा बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने एक बार फिर हरियाणा में बीजेपी की जीत का दावा किया है.

राव इंद्रजीत सिंह

By

Published : Aug 23, 2019, 7:11 PM IST

गुरुग्राम:हरियाणा में आने वाले कुछ ही समय में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव को देखते हुए सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने अपने प्रचार की गति तेज कर दी है. सीएम खुद जन आशीर्वाद यात्रा लेकर 90 विधानसभाओं का दौरा करने निकल चुके हैं. वहीं केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह बीजेपी की जीत को लेकर पूरे आश्वस्त दिख रहे हैं.

केंद्र में भाजपा की प्रचंड जीत का होगा फायदा - राव इंद्रजीत

बुधवार को एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने दावा किया है कि इस बार भी हरियाणा में भाजपा की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा के चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत से हासिल की जीत का असर हरियाणा के विधानसभा चुनावों में भी देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा में पिछले पांच सालों में लोगों का जुड़ाव भाजपा से रहा है और यही कारण है कि इस बार लोग सिर्फ भाजपा को चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details