गुरुग्राम: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी प्रत्याशी राव इन्द्रजीत ने रविवार को रोड शो किया. रोड शो प्रेम मंदिर से सदर बाजार होते हुए अग्रसेन चौक तक पहुंचा. इस दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने रोड शो में पहुंच कर इंद्रजीत सिंह के लिए प्रचार किया.
बीते शनिवार को राहुल गांधी ने गुरुग्राम में रैली के दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि बीजेपी ने बीते 5 सालों में गुरुग्राम के व्यापारियों को नुकसान पहुंचाया है. जिस पर पलटवार करते हुए इंद्रजीत ने कहा कि राहुल गांधी सरासर गलत हैं.