हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भीड़ के विरोध पर आग बबूला हुए राव इंद्रजीत,देखिए कैसे देश के नाम पर वोट देने की दी दुहाई - protest

डूंडाहेड़ा गांव में प्रचार करने पहुंचे राव इंद्रजीत का भीड़ ने विरोध किया. इस पर राव इंद्रजीत अपना आपा खो बैठे और देश के नाम पर वोट देने की दुहाई देने लगे.

राव इंद्रजीत ने दी देश की दुहाई

By

Published : Apr 30, 2019, 11:25 PM IST

गुरुग्राम- बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत का जनता विरोध कर रही है . वोट मांगने जा रहे राव इंद्रजीत का अब तक कई जगह पर विरोध हो चुका है. ऐसा ही कुछ डूंडाहेड़ा गांव में हुआ. जहां जनसभा के दौरान लोगों ने उनका विरोध किया. इस पर राव इंद्रजीत आग बबूला हो गए देश के नाम पर वोट देने की दुहाई देने लगे.

भीड़ के विरोध पर आग बबूला हुए राव इंद्रजीत

डूंडाहेड़ा गांव में जब राव इंद्रजीत जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तो इस दौरान भीड़ में से किसी शख्स ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया. पहले तो मंच पर खड़े कार्यकर्ता ने शख्स को समझाने की कोशिश की. जब शख्स नहीं माना और लगातार राव इंद्रजीत का विरोध करता रहा. इस पर राव इंद्रजीत अपना आपा खो बैठे. उन्होंने गुस्से में कहा कि गांव में बुलाकर ऐसे बेइज्जत करते हो विरोध करना है तो तब करना जब मैं मेयर और विधायक का चुनाव लड़ूं.

राव इंद्रजीत ने दी देश की दुहाई
राव इंद्रजीत ने आगे कहा कि मुझे वोट नहीं देना तो मत दो, लेकिन देश के नाम पर जरूर वोट दो. मेरे खिलाफ जहर है तो उसे मेयर और विधायक के चुनाव के दौरान निकालना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details