हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत से खास बातचीत में राव इंद्रजीत ने किया जीत का दावा - captain ajay yadav

केंद्रीय मंत्री और गुरुग्राम से मौजूदा सांसद राव इंद्रजीत को बीजेपी ने फिर से गुरुग्राम लोकसभा सीट से टिकट दी है. प्रचार में जुटे राव इंद्रजीत शनिवार को गुरुग्राम दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

ईटीवी भारत exclusive

By

Published : Apr 13, 2019, 9:15 PM IST

गुरुग्रामः हरियाणा लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने एक ओर जहां 2 सीटों पर नए चेहरे उतारे हैं तो वहीं कुछ पुराने चेहरों पर भी फिर से दांव खेला है. केंद्रीय मंत्री और गुरुग्राम से मौजूदा सांसद राव इंद्रजीत को बीजेपी ने फिर से गुरुग्राम लोकसभा सीट के टिकट दी है. प्रचार में जुटे राव इंद्रजीत शनिवार को गुरुग्राम के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते सांसद

राव इंद्रजीत ने दावा किया की हरियाणा में 10 की 10 लोकसभा सीट बीजेपी ही जीतेगी. वहीं कांग्रेस से कैप्टन अजय यादव को गुरुग्राम से उतारने के सवाल पर उन्होंने कहा कि गुरुग्राम की जनता ने उनका साथ दिया है और इस बार भी वो जीत हासिल करने में कामयाब रहेंगे.

सांसद से नाराज हैं लोग!

हालांकि इस बार प्रदेश की जनता करवट लेती नजर आ रही है. एक ओर जहां गुरुग्राम से सांसद राव इंद्रजीत क्षेत्र के विकासकार्यों को लेकर अपनी जीत की ताल ठोक रहे हैं वहीं जनता का कुछ और ही कहना है. दरअसल, नूंह वासियों का आरोप है कि चुनाव के बाद राव इंद्रजीत ने कभी उनके इलाके का दौरा तक नहीं किया. ऐसे में इस बार राव इंद्रजीत जनता का मन टटोलने के लिए लोगों के बीच जा रहे हैं.

गुरुग्राम लोकसभा सीट हरियाणा की बड़ी सीटों में से एक है. जहां भाजपा ने सांसद राव इंद्रजीत पर एक बार फिर से भरोसा दिखाया है. एक ओर जहां बीजेपी लोकसभा चुनाव में जीत पक्की करने के लिए सारे दांव पेच आजमा रही है तो वहीं कांग्रेस भी इस रेस में पीछे नहीं दिख रही है. कांग्रेस ने गुरुग्राम से कैप्टन अजय यादव को मैदान में उतार दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details