हरियाणा

haryana

राव इंद्रजीत के करीबी भोपाल सिंह ने किया नामांकन, गुरुग्राम से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

By

Published : Oct 1, 2019, 6:56 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 8:06 PM IST

केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के करीबी राव भोपाल सिंह ने गुरुग्राम विधानसभा सीट से नामांकन किया है. वो गुरुग्राम विधानसभा सीट से आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे.

निर्दलीय उम्मीदवार भोपाल सिंह

गुरुग्राम:हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 का काउंटडाउन शुरु हो चुका है. मतदान में मुश्किल से 20 दिनों का वक्त बचा है. ऐसे में नामांकन दाखिल करने का सिलसिल भी तेज हो चुका है. इसी कड़ी में गुरुग्राम विधानसभा सीट से राव भोपाल सिंह ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल किया.

राव भोपाल सिंह ने भरा पर्चा
बता दें कि राव भोपाल सिंह केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के करीबी हैं. अपने कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे राव भोपाल सिंह ने कहा कि वो गुरुग्राम की एक-एक गली से वाकिफ हैं और उन्हें भली-भांति पता है कि गुरुग्राम की मुख्य समस्याएं क्या हैं.

राव नरबीर के करीबी हैं भोपाल सिंह
राव भोपाल सिंह से जब पूछा गया कि क्या वो बीजेपी से टिकट मिलने की उम्मीद लगाए बैठे थे. इस पर उन्होंने कहा कि वो कभी भी बीजेपी से टिकट के दावेदार नहीं थे. उनका काम गुरुरुगाम का विकास करना है और उस पर वो काम कर रहे हैं

राव नरबीर के करीबी भोपाल सिंह ने किया नामांकन

ये भी पढ़िए: करनाल से मनोहर लाल खट्टर ने नामांकन किया, योगी आदित्यनाथ रहे मौजूद

4 अक्टूबर तक जारी रहेगी नामांकन प्रक्रिया
बता दें कि 21 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. नामांकन की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर है, स्क्रूटनी की तारीख 5 अक्टूबर तक है जबकि नामांकन वापस लेने की तारीख 7 अक्टूबर तक है.

ये भी पढ़िए: विपुल गोयल का टिकट कटने पर रोने लगी महिलाएं, मंत्री बोले- फरीदाबाद का हर कार्यकर्ता करेगा प्रचार

Last Updated : Oct 1, 2019, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details