गुरुग्राम:हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 का काउंटडाउन शुरु हो चुका है. मतदान में मुश्किल से 20 दिनों का वक्त बचा है. ऐसे में नामांकन दाखिल करने का सिलसिल भी तेज हो चुका है. इसी कड़ी में गुरुग्राम विधानसभा सीट से राव भोपाल सिंह ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल किया.
राव भोपाल सिंह ने भरा पर्चा
बता दें कि राव भोपाल सिंह केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के करीबी हैं. अपने कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे राव भोपाल सिंह ने कहा कि वो गुरुग्राम की एक-एक गली से वाकिफ हैं और उन्हें भली-भांति पता है कि गुरुग्राम की मुख्य समस्याएं क्या हैं.
राव नरबीर के करीबी हैं भोपाल सिंह
राव भोपाल सिंह से जब पूछा गया कि क्या वो बीजेपी से टिकट मिलने की उम्मीद लगाए बैठे थे. इस पर उन्होंने कहा कि वो कभी भी बीजेपी से टिकट के दावेदार नहीं थे. उनका काम गुरुरुगाम का विकास करना है और उस पर वो काम कर रहे हैं