हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अस्पताल में राम रहीम से अलग कर हनीप्रीत को भेजा गया घर, वार्ड भी बदला

गुरमीत राम रहीम की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे कोरोना वार्ड से सामान्य वार्ड में शिफ्ट किया गया है. वहीं अटेंडेंट के रूप में अस्पताल में उसकी देखभाल कर रही हनीप्रीत को घर वापस भेजा गया है.

ram rahim honeypreet medanta
ram rahim honeypreet medanta

By

Published : Jun 8, 2021, 3:49 PM IST

गुरुग्राम: साध्वी यौन शोषण मामले में सुनारिया जेल में सजा काट रहे राम रहीम को कोरोना वार्ड से सामान्य वार्ड में शिफ्ट किया गया है. राम रहीम की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे सामान्य वार्ड में शिफ्ट किया है. वहीं अब उसकी मुंह बोली बेटी हनीप्रीत अटेंडेट नहीं रहेगी.

हनीप्रीत को सोमवार देर शाम मेदांता से घर वापस भेज दिया गया है. फिलहाल राम रहीम मेदांता में 15वें फ्लोर पर भर्ती है. राम रहीम को तबीयत खराब होने के बाद रविवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में लाया गया था. राम रहीम में कोरोना के लक्षण पाए गए थे.

ये भी पढ़ें-डेरा प्रमुख राम रहीम की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, मेदांता में है भर्ती

वहीं अस्पताल पहुंचने के बाद राम रहीम ने सबसे पहले अपनी कथित बेटी हनीप्रीत से मिलने की गुहार लगाई थी. जब उसे इस बात की इजाजत नहीं मिली तो उसने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया था और हनीप्रीत से मिलने के लिए बार-बार मिन्नतें करने लगा था.

इसके बाद हनीप्रीत राम रहीम से मिलने पहुंची थी. हनीप्रीत ने 15 जून तक के लिए राम रहीम के अटेंडेंट के रूप में अस्पताल में कार्ड बनवा लिया था. हनीप्रीत राम रहीम के कमरे में उसकी देखभाल कर रही है. हालांकि अब राम रहीम की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे सामान्य वार्ड में शिफ्ट किया है. जिसके बाद हनीप्रीत को भी वापस भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें-कोरोना पॉजिटिव राम रहीम का हनीप्रीत रख रही ध्यान, अस्पताल में अटेंडेट कार्ड भी बनवाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details