गुरुग्राम:यौन शोषण और हत्या के मामले में सजायाफ्ता डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम 7 फरवरी से 3 हफ्ते की फरलो पर आया हुआ था. जिसके बाद 27 फरवरी को फरलो की अवधि समाप्त होने पर गुरमीत राम रहीम को वापस रोहतक के सुनारिया जेल में ले जाया गया (Ram Rahim returned to Sunaria Jail) है. हालांकि गुरमीत राम रहीम को फरलो देने के संबंध में पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका भी दायर कर रखी थी.
ऐसे में सोमवार को राम रहीम को कड़ी सुरक्षा के भीतर रोहतक के सुनारिया जेल में लाया गया. जिसके लिए पुलिस ने हर सुरक्षा के लिए थाना प्रभारी और पीसीआर तैनात की हुई थी. हालांकि राम रहीम को ले जाते समय पुलिस को किसी प्रकार की कोई खास परेशानियों को सामना नहीं करना पड़ा. वहीं बड़े सावधानीपूर्वक राम रहीम को पुलिस ने जेल में पहुंचा दिया. इसी बीच सूत्रों के हवाले से ये जानकारी भी सामने आ रही है कि रविवार देर रात गुरमीत राम रहीम डेरे के अंदर पार्टी कर (Party at Ram Rahim Dera) रहे थे.