गुरुग्राम: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) को मेदांता अस्पताल से रोहतक की सुनारिया जेल वापस भेजा जा रहा है. बता दें कि राम रहीम की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद अब इलाज की प्रक्रिया खत्म होने के बाद उसे जेल वापस भेजा जा रहा है.
अस्पताल से वापस जेल भेजा गया राम रहीम - गुरमीत राम रहीम ताजा खबर
गुरमीत राम रहीम को मेदांता अस्पताल से रोहतक की सुनारिया जेल वापस लाया जा रहा है. राम रहीम के सारे टेस्ट हो चुकें है और अब उसे कड़ी सुरक्षा के बीच जेल भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें:राम रहीम से जुड़ी बड़ी खबर: बीमारी के बहाने जेल से बाहर ऐश करना चाहता है बाबा?
जानकारी के अनुसार गुरमीत राम रहीम को कुछ ही देर में मेदांता अस्पताल से पुख्ता सुरक्षा इंतजाम के साथ रोहतक जेल के लिए रवाना किया जाएगा. गौरतलब है कि राम रहीम मेदांता में 15वें फ्लोर पर भर्ती है. राम रहीम को तबीयत खराब होने के बाद रविवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में लाया गया था. राम रहीम में कोरोना के लक्षण पाए गए थे. लेकिन सोमवार को उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.