हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नए कृषि कानूनों को रद्द नहीं किए जाने तक जारी रहेगा आंदोलन- राकेश टिकैत - राकेश टिकैत संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम से कहा कि राजस्थान के किसान दिल्ली बॉर्डर पर पहुंचें तो संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम उनकी हर संभव सहायता करें.

Rakesh Tikait farmer leader
Rakesh Tikait farmer leader

By

Published : Jan 3, 2021, 9:56 PM IST

गुरुग्राम: कड़कड़ाती ठंड में कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा है. रविवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने धरना स्थल पर पहुंचकर किसानों को हौसला बढ़ाया.

राकेश टिकैत ने धरने पर बैठे लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नए कृषि क़ानून पूंजीपतियों के हित के लिए बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि जब तक किसानों की मांगें नहीं मानी जाएंगी तब तक किसान दिल्ली में ही डटे रहेंगे. उन्होंने कहा कि जल्द ही राजस्थान के किसान दिल्ली बॉर्डर पर पहुंचेंगे.

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत

टिकैत ने संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम से कहा कि राजस्थान के किसान दिल्ली बॉर्डर पर पहुंचें तो संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम उनकी हर संभव सहायता करें. वहीं संयुक्त मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह ने आश्वासन दिया कि राजस्थान से जितने भी किसान आएंगे उनकी हर संभव मदद की जाएगी.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी: किसानों पर पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, ट्रैक्टर में लगी आग

राकेश टिकैत ने कहा कि आंधी, बारिश और तूफ़ान भी आंदोलन की राह नहीं रोक सकते हैं. उन्होने कहा कि जब तक किसानों की मांगे नहीं मानी जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा. बता दें कि 4 दिसंबर यानी सोमवार को सरकार को किसानों के बीच बैठक होगी. उम्मीद जताई जा रही है इस बैठक में कोई समाधान जरूर निकलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details