गुरुग्रामः सोहना में एक कार्यक्रम के दौरान राम मंदिर बनाने की मांग फिर से उठी. इस मौके पर सरकार से मांग की गई कि राम मंदिर राम की जन्मभूमि पर ही बनाया जाना चाहिए.
फिर उठा राम मंदिर बनाने का मुद्दा, बीजेपी प्रवक्ता ने पीएम से की मांग - हरियाणा समाचार
देश में बीजेपी की बंपर जीत के साथ ही राम मंदिर का मुद्दा एक बार फिर उठने लगा है. सोहना के राजपूत समाज ने अब सरकार के सामने राम मंदिर बनवाने की मांग रखी है.
डिजाइन फोटो
समारोह में मौजूद बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता सूरजपाल अम्मू ने कहा कि वो राम वंशज हैं और वो चाहते हैं कि मंदिर राम जन्म भूमि पर ही बनाया जाए. इस दौरान उन्होंने नवनियुक्त सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी इसकी मांग की है. यहीं उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वो खुद राम मंदिर बनाएंगे.