चंडीगढ़/जयपुर.राजस्थान के विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में जांच कर रही SOG ने शुक्रवार देर रात सोशल मीडिया पर ऑडियो क्लिप वायरल होने के प्रकरण में बिजनेसमैन संजय जैन को गिरफ्तार कर लिया गया है. SOG मुख्यालय में संजय जैन से 2 दिन तक अलग-अलग चरणों में पूछताछ की गई और पूछताछ के बाद पूरे प्रकरण में संजय जैन की भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर एसओजी की ओर से संजय को गिरफ्तार किया गया है.
राजस्थान में जो भी सरकार सत्ता में रही है उस सरकार के मंत्रियों और विधायकों से संजय जैन के घनिष्ठ संबंध पाए गए हैं. सोशल मीडिया पर जो ऑडियो क्लिप वायरल किए गए उसमें संजय जैन की ओर से कांग्रेस और बीजेपी के दो नेताओं के मध्य वार्तालाप कराने का जिक्र किया गया है. जिसके आधार पर ही संजय जैन को SOG द्वारा गिरफ्तार किया गया है.
आज दोबारा गुरुग्राम के होटल पहुंचेगी राजस्थान SOG, कई और टीमों के आने की खबर विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण की जांच कर रही SOG ने सोशल मीडिया पर ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी की शिकायत पर दो FIR दर्ज की. जिसमें से पहली FIR की जांच के दौरान संजय जैन की भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर उसे धारा 124 ए और धारा 120 बी के तहत गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ेंः भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने डोटासरा, सुरजेवाला सहित कई कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए दी शिकायत
संजय जैन की गिरफ्तारी के साथ ही SOG में दायर हुई FIR में शामिल अन्य लोगों पर भी अब गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगी है. ऑडियो टेप प्रकरण में SOG की ओर से यह पहली गिरफ्तारी है. फिलहाल इस पूरे प्रकरण में वॉयस सैंपल लेना और वॉइस टेस्ट होना अभी बाकी है. संजय जैन को गिरफ्तार करने के बाद शनिवार को कोर्ट में पेश कर SOG की ओर से प्रकरण में अनुसंधान करने के लिए पुलिस रिमांड मांगा जाएगा.
मानेसर में एसओजी के हाथ नहीं लगे सुराग
सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो क्लिप की जांच में जुटी हुई SOG की एक 5 सदस्य टीम शुक्रवार को मानेसर स्थित होटल आईटीसी पहुंची. जहां पर पहले तो एसओजी टीम को होटल के अंदर प्रवेश करने नहीं दिया गया और फिर जब SOG टीम ने होटल के अंदर प्रवेश किया तो हरियाणा पुलिस ने SOG की टीम को घेरे में रखा. SOG की टीम ने 15 मिनट तक होटल के रिसेप्शन पर ही छानबीन की और होटल के रजिस्टर में हुई एंट्री की जानकारी ली.
पढ़ें-LIVE Update : अशोक सिंह की जमानत अर्जी खारिज, CM ने ट्वीट कर साधा निशाना
बता दें कि SOG टीम विधायक भंवरलाल से पूरे प्रकरण में पूछताछ करने पहुंची थी, लेकिन इस दौरान विधायक भंवरलाल एसओजी टीम के सामने नहीं आए. फिलहाल SOG की टीम ने मानेसर में ही कैंप किया है. विधायकों ने अपना होटल बदल लिया है. जिसके चलते SOG की टीम मानेसर में ही रुककर दूसरे होटल में रुकने वाले विधायकों का पता लगाकर प्रकरण में जांच करेगी. SOG टीम की ओर से शनिवार को मानेसर के दूसरे होटलों में छानबीन की जाएगी. संभावना यह भी जताई जा रही है कि जयपुर से SOG की कुछ अन्य टीम भी शनिवार को मानेसर भेजी जा सकती हैं.