हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी, 2 लड़कियों समेत चार अरेस्ट - गुरुग्राम में स्पा सेंटर पर रेड

दिल्ली से सटे गुरुग्राम के सेक्टर 51 में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने छापा मारकर इस धंधे में लिप्त 2 लड़कियों सहित स्पा सेंटर के मालिक और एक मैनेजर को गिरफ्तार किया है.

Raid on spa center in Gurugram
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Aug 20, 2022, 7:04 AM IST

गुरुग्राम: दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस ने एक स्पा सेंटर की आड़ में चलाए जा रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने स्पा सेंटर में छापेमारी कर दो लड़कियों समेत स्पा सेंटर के मालिक और मैनेजर को गिरफ्तार किया (Raid on spa center in Gurugram) है. देहव्यापार में शामिल दो लड़कियो में से एक उत्तरप्रदेश और दूसरी छत्तीसगढ़ की रहने वाली है.

पुलिस को सूचना मिली थी कि गुरुग्राम के ऑकस क्वांटम मॉल (Ocus Quantum Mall Gurugram) में गोल्ड स्पा सेंटर में देह व्यापार का अवैध धंधा किया जाता है. सूचना के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने एक टीम का गठन किया गया और स्पा सेंटर में चल रहे इस रैकेट का पर्दाफाश करने की तैयारी की गई.

गुरुग्राम पुलिस द्वारा एक बोगस कस्टमर तैयार किया गया. जैसे ही बोगस ग्राहक स्पा सेंटर में पहुंचा तो वहां पर देह व्यापार की पुष्टि हुई. इसके बाद बोगस ग्राहक ने पुलिस की टीम को सूचना दी. पुलिस के प्लान के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर स्पा सेंटर पर छापेमारी की.

गुप्त सूचना के आधार पर स्पा सेंटर पर छापेमारी की. पुलिस ने स्पा सेंटर में अंदर जाकर वहां से 2 लड़कियां समेत स्पा सेंटर के मालिक समेत मैनेजर को धर दबोचा. मिली जानकारी के अनुसार ये लोग 2000 रुपए प्रति ग्राहक के अनुसार वसूली करते थे. पुलिस ने सभी चार आरोपियों के खिलाफ पुलिस स्टेशन में संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

गौरतलब है कि आए दिन गुरुग्राम में पुलिस इस तरह के स्पा सेंटर और मसाज पार्लर पर छापे मारकर जिस्मफरोशी के कई मामलों का खुलासा कर चुकी है. लेकिन पुलिस की सख्ती के बावजूद ये धंधा साइबर सिटी में फल फूल रहा है. पुलिस का कहना है कि आने वाले समय में भी ऐसे स्पा सेंटर पर कार्रवाई की जाएगी जो स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा चला रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details