गुरुग्राम: गुरुग्राम क्राइम ब्रांच ने शहर के मशहूर कासा डंजा पब बार छापा मारा है. पुलिस को पब बार में आने वाले युवक-युवतियों को ड्रग्स सप्लाई करने की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस ने पब पर दबिश दी, जिसमें पब से कई तरह के प्रतिबंधित ड्रग्स बरामद हुए हैं. पुलिस ने पब के 3 संचालकों और मैनेजर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस ने वहां मौजूद 288 लोगों के ब्लड सैंपल भी लिए हैं, जिनकी जांच रिपोर्ट जल्द ही आएगी.
गुरुग्राम पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उद्योग विहार फेज 2 के कासा डंजा पब बार में युवक युवतियों को ड्रग्स दी जा रही है. इस सूचना पर पुलिस ने पब बार पर छापा मारा. पुलिस ने पब बार से चरस, MDMA, गांजा, हेरोइन, कोकीन व अन्य प्रतिबंधित और संदिग्ध दवाइयों को जब्त किया है. एसीपी क्राइम मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस ने वहां मौजूद 288 लोगों के ब्लड सैंपल भी लिए हैं. इन पर पुलिस को ड्रग्स लेने का शक था.
एसीपी ने बताया कि पुलिस ने छापेमारी के दौरान चरस 10.67 ग्राम, गांजा के सिगरेट, हेरोइन 6.30 ग्राम, कोकीन 6.30 ग्राम , MDMA 3.67 ग्राम और कुछ टेबलेट्स बरामद की हैं. दरअसल, बीते दो महीनों से पुलिस का खुफिया तंत्र गुरुग्राम के कासा डंजा पब बार की गतिविधियों पर नजर रख रहा था. पब बार में ड्रग्स की शिकायतों के बाद पुलिस ने इस बार पर नजर रखनी शुरू की थी. खुफिया टीम ने कई बार पब बार में जाकर अपनी रिपोर्ट तैयार की और इसे क्राइम ब्रांच को सौंपा.