गुरुग्राम: हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज दूसरा दिन है. भारत जोड़ो यात्रा सोहना पहुंच चुकी है. सुरक्षा कारणों से सोहना में राहुल गांधी की नुक्कड़ सभा नहीं हुई है. बता दें कि राहुल गांधी आज लाखुवास गांव में रात्रि विश्राम करेंगे. वहीं, शुक्रवार सुबह लाला खेड़ली गांव से यात्रा शुरू होगी. (Bharat Jodo Yatra in Sohna) (Nukkad Sabha canceled in sohna)
भारत जोड़ो यात्रा के तहत आज राहुल गांधी ने करीब 28 किलोमीटर का सफर तय किया. सोहना में राहुल गांधी अम्बेडकर प्रतिमा पर सुरक्षा के कारणों से फूल माला नहीं चढ़ा पाए. बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने भीड़ को देखते हुए सुरक्षा कारणों से जनसभा को टाल दिया है. फिलहाल लाखुवास गांव में नाइट स्टे लिए राहुल गांधी पहुंच गए हैं. सोहना में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra in Nuh) (bharat jodo yatra in haryana)
बता दें कि, 21 दिसंबर को यात्रा ने हरियाणा के नूंह जिले में प्रवेश किया था. वहीं, नूंह में संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि, महंगाई, बेरोजगारी पर आपको मोदी जी से बात करनी पड़ेगी. राहुल गांधी ने कहा यह यात्रा हमने इसलिए शुरू की थी कि लोकसभा में हमारी बात नहीं सुनी जा रही थी. माइक ऑफ कर दिए जाते थे. देश में भाजपा धर्म, नफरत फैलाने की कोशिश कर रही थी. जीएसटी, नोटबंदी के जो काम भाजपा ने किए थे. उससे किसान, मजदूर, गरीब, छोटे व्यापारी, छोटे दुकानदार को चोट पहुंचाने के लिए किया गया. (bharat jodo yatra second day)