फरीदाबाद: हरियाणा में राहुल गांधी की भारत में जोड़ो यात्रा (rahul gandhi bharat jodo yatra) का आज तीसरा दिन है. यात्रा के दूसरे दिन राहुल गांधी गुरुग्राम के सोहना पहुंचे थे. सुबह 6 बजे राहुल गांधी की यात्रा फरीदाबाद के लिए निकल गई. अंधेरा ज्यादा होने की वजह से मोबाइल टॉर्च जलानी पड़ी. मोबाइल टॉर्च की रोशनी में यात्रा चलती रही. फरीदाबाद में एंट्री करते ही यात्रा के जिला संयोजक विजय प्रताप ने राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया, उसके बाद ये यात्रा आगे बढ़ते गई.
इस दौरान राहुल गांधी से मिलने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. राहुल गांधी अचानक एक चाय दुकान पर रुके. यहां पर लगभग 20 मिनट के करीब उन्होंने लोगों से बातचीत की. राहुल गांधी ने स्थानीय लोगों के साथ सैंडविच भी खाया, इसके बाद ये यात्रा आगे बढ़ती गई. जैसे-जैसे राहुल गांधी की यात्रा आगे बढ़ रही थी. वैसे वैसे लोगों का हुजूम बढ़ रहा था. इस दौरान राहुल गांधी ने कई लोगों से मुलाकात भी की. युवाओं से बातचीत की.
जिसके बाद ये यात्रा अब फरीदाबाद के पखाल स्थित एनआईटी से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा के फार्महाउस पहुंची. जहां पर यात्रा ने मॉर्निंग ब्रेक लिया है. अब ये यात्रा दोपहर 3 बजे फिर से प्रस्थान करेगी. जो पाली चौक से होते हुए पाली डबुआ रोड से होते हुए शाम 4 बजे तीन नंबर पुलिया पहुंचेगी. उसके बाद ये यात्रा 23 के गोल चक्कर होते हुए ईएसआई लाल बत्ती से रोज गार्डन पहुंचेगी. जहां राहुल गांधी थोड़ी देर रुकेंगे. उसके बाद यात्रा मेट्रो चौक, बीके चौक नीलम चौक से होते हुए अजरौंदा चौक पहुंचेगी. वहां सर्किल लेन से ओल्ड चौक उसके बाद भारत जोड़ो यात्रा बड़खल चौक के पास गोपाल गार्डन में जाएगी.