हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चौटाला परिवार से केवल राजनीतिक मतभेद, सामाजिक रिश्ते बेहतरीन: अजय चौटाला - Haryana Municipal Corporation Election

दिग्विजय चौटाला की शादी में ओम प्रकाश चौटाला या फिर अभय चौटाला शिरकत करेंगे या नहीं इस पर जब जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला से जब सवाल पूछा गया तो जेजेपी संस्थापक का कहना था कि परिवार में राजनीतिक मतभेद जरूर हैं, लेकिन सामाजिक रिश्ते खत्म नहीं हुए हैं. उन्होंने अपने पिता को इनवाइट किया है और उन्हें उम्मीद है के परिवार इस शादी के मौके पर एक साथ जरूर खड़ा होगा. (JJP National President Ajay Chautala)

JJP National President Ajay Chautala
गुरुग्राम पहुंचे जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला

By

Published : Feb 27, 2023, 4:54 PM IST

गुरुग्राम पहुंचे जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला

गुरुग्राम:एक तरफ दिग्विजय चौटाला की शादी के कार्ड बांटे जा रहे है और निमंत्रण दिए जा रहे हैं तो वहीं, दूसरी ओर इस शादी में ओम प्रकाश चौटाला या फिर अभय चौटाला शिरकत करेंगे या नहीं परिवार एक होगा या नहीं इसको लेकर प्रदेश भर में चर्चाओं का दौर तेज होता जा रहा है.

इसी मामले में गुरुग्राम पहुंचे जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला से जब सवाल पूछा गया तो जेजेपी संस्थापक का कहना था कि परिवार में राजनीतिक मतभेद जरूर हैं, लेकिन सामाजिक रिश्ते खत्म नहीं हुए हैं. उन्होंने अपने पिता को इनवाइट किया है और उन्हें उम्मीद है के परिवार इस शादी के मौके पर एक साथ जरूर खड़ा होगा.

दरअसल नगर निगम चुनावों का बिगुल बजते ही तमाम राजनीतिक दलों ने कमर कसनी शुरू कर दी है. जेजेपी इससे पहले नगर परिषद और जिला परिषद चुनावों में अपने चेयरमैन बना के गदगद है तो वहीं, यह पहली बार होगा के जेजेपी नगर निगम के चुनावों में हाथ आजमाने जा रही है. मामले में अजय चौटाला की मानें तो चूंकि वे गठबंधन में सरकार चला रहे है लिहाजा भाजपा के साथ बैठक कर साफ होगा के चुनाव गठबंधन लड़ेगा या फिर जेजेपी अकेले निगम चुनावों में हुंकार भरेगी.

दरअसल जेजेपी और आईएनएलडी दोनों पार्टियां ग्रामीण इलाकों में तो मजबूत रही हैं, लेकिन शहरी वोटर्स को लुभाने में नाकामयाब रही हैं. अब ऐसे में देखना दिलचस्प होगा के गुरुग्राम, मानेसर और फरीदाबाद नगर निगम के चुनाव में जननायक जनता पार्टी कितना बेहतरीन प्रदर्शन कर पाती है.

ये भी पढ़ें-सिरसा में किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी, हरियाणा सरकार का फूंका पुतला, सरकार को दी चेतावनी

ये भी पढ़ें-Haryana Board Exam: CCTV की निगरानी में होगी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा, प्रश्नपत्र पर लगाए गए क्यूआर कोड

ये भी पढ़ें-UP की ओर से यमुना में हो रहे अवैध खनन से बदला नदी का बहाव, हरियाणा के किसानों की एक एकड़ फसल बही

ABOUT THE AUTHOR

...view details