गुरुग्राम: राजस्थान के कोटा से 70 छात्राों और 10 अन्य लोगों को गुरुग्राम वापस लाया गया है. ये सभी छात्र कोटा में पढ़ाई कर रहे थे. लॉकडाउन की वजह से ये छात्र वहीं फंस गए थे, जिसके बाद ये छात्र सरकार से लगातार घर वापस जाने की मांग कर रहे थे.
बता दें कि हरियाणा रोडवेज बस इन छात्रों को वारस गुरुग्राम लेकर पहुंची. सभी छात्रों को गुरुग्राम के एससीईआरटी में ठहराया गया है. राजस्थान का कोटा जिला एजुकेशनल हब है. यहां देश के कोने कोने से छात्र-छात्राएं हायर एजुकेशन की ट्यूशन क्लासेस लेने जाते हैं.
ये भी जानें-यमुनानगर से अपने घरों के लिए रवाना हुए प्रवासी मजदूर
लॉकडाउन के चलते ये छात्र वहीं रह गए थे. ऐसे में सैकड़ों छात्र-छात्राओं को हरियाणा सरकार की बस द्वारा वापस लाया गया है. इसमें गुरुग्राम के 70 और 10 अन्य लोग भी शामिल हैं, जिन्हें गुरुग्राम के एससीईआरटी में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है. वहीं सभी छात्रों के सैंपल लिए गए हैं और सभी के सैंपल रोहतक पीजीआई जांच के लिए भी भेजे जाएंगे.
पीजीआई की रिपोर्ट आने के बाद जो छात्र स्वस्थ मिलेगा उसे ही घर भेजा जाएगा. गुरुग्राम सिविल सर्जन की मानें तो सैंपल लेने के साथ डॉक्टरों ने सभी के स्वास्थ्य की जांच भी की है, जिसमें सभी स्वस्थ मिले हैं. हालांकि, सभी की कोरोना रिपोर्ट आने के बाद ही उनको घर जाने की अनुमति दी जाएगी.