हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में प्रदर्शन कर रहे एक कंपनी के कर्मचारियों ने बस में लगाई आग - haryana latest news

गुरुग्राम के आईएमटी मानेसर में मंगलवार शाम जेएनएस इंस्ट्रूमेंट कंपनी प्रबंधन और कर्मचारियों के बीच विवाद (JNS employees protest in Gurugram) उग्र हो गया. हंगामे के बीच उग्र कर्मचारियों ने कंपनी की बस को आग लगाकर फूंक दिया, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई

Gurugram bus fire
Gurugram bus fire

By

Published : Mar 29, 2022, 9:45 PM IST

गुरुग्राम:जिले के आईएमटी मानेसर में मंगलवार शाम जेएनएस इंस्ट्रूमेंट कंपनी प्रबंधन और कर्मचारियों के बीच विवाद उग्र (JNS employees protest in Gurugram) हो गया. हंगामे के बीच उग्र कर्मचारियों ने कंपनी की बस को आग लगाकर फूंक दिया. कर्मचारियों को मानेसर से भिवाड़ी ट्रांसफर किये जाने को लेकर पिछले कुछ महीनों से कर्मचारी कंपनी के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे. हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कई कर्मचारियों को लिया हिरासत में लिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

मिली जानकारी के अनुसार, मानेसर के सेक्टर तीन में स्थित जेएनएस इंस्ट्रूमेंट लिमिटेड ने अपने कुछ कर्मचारियों का भिवाड़ी ट्रांसफर कर दिया था. कंपनी के इस फैसले के खिलाफ बीते महीने भर से महिला कर्मचारी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर रही थीं. इस बीच स्थिति तब बिगड़ी जब आज दोपहर कंपनी के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रही महिला कर्मचारियों को हटाने की कोशिश की जाने लगी. जिसके बाद कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस सूचना दी.

गुरुग्राम में प्रदर्शन कर रहे एक कंपनी के कर्मचारियों ने बस में लगाई आग

ये भी पढ़ें- Haryana Roadways Strike: चरखी दादरी में हड़ताल के चलते विभाग को 18 लाख का नुकसान, कर्मचारियों को मनाने पहुंचे अधिकारी

ड्यूटी मजिस्ट्रेट अजय कुमार भी मौके पर पहुंचे. ड्यूटी मजिस्ट्रेट अजय कुमार ने हड़ताली कर्मचारियों को उपद्रव न करने की वर्किंग दी, लेकिन कर्मचारी हंगामा करते रहे. अजय कुमार ने उपद्रवियों पर एफआईआर के आदेश दिए. इस दौरान नाराज प्रदर्शनकारियों ने उग्र होकर जेएनएस इंस्ट्रूमेंट लिमिटेड कंपनी की बस को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने लगभग 15 से 20 लोगों को नामजद करके एफआईआर दर्ज की और लगभग 80 वर्कर्स को मौके से हिरासत में लिया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details