गुरुग्राम: गुरुग्राम नगर निगम (Gurugram Municipal Corporation) कमिश्नर व अधिकारियों की मनमानी के विरोध में ठेकेदार यूनियन ने नगर निगम कमिश्नर के घर का घेराव किया. नगर निगम ठेकेदार एसोसिएशन द्वारा निगम कमिश्नर और अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इस दौरान एसोसिएशन से जुड़े ठेकेदारों ने उनके घर के बाहर जमकर नारेबाजी की. एसोसिएशन का आरोप है कि कमिश्नर अपने कार्यालय जाने की बजाय अपने घर से ही मनचाहे फरमान जारी कर रहे हैं.
ठेकेदार यूनियन का आरोप है कि यूनियन के सदस्य कई महीनों से निगम कमिश्नर से मिलने का समय मांग रहे हैं. कमिश्नर ठेकेदार यूनियन को नजरअंदाज कर उनको अपमानित कर रहे हैं. एसोसिएशन ने कहा कि जल्द ही ठेकेदार एकजुट होकर मीडिया के सामने कमिश्नर द्वारा की जा रही मनमानी के राज खोलेंगे. यूनियन का आरोप है कि वह काफी समय से निगम में हो रहे भ्रष्टाचार के बारे में कमिश्नर से बात करना चाहते हैं, लेकिन कमिश्नर भी मिलीभगत के कारण समय नहीं दे रहें हैं.