गुरुग्राम: बुधवार को नगर निगम की बैठक एक बार फिर से हंगामेदार रही. बैठक में इको ग्रीन कंपनी का शहर में चल रही मनमानी का मुद्दा उठा और सभी पार्षदों ने इको ग्रीन कंपनी के टेंडर को रद्द करने की मांग की.
जिसके साथ ही सदन की बैठक में पार्षदों की सहमति से इको ग्रीन कंपनी के टेंडर को रद्द करने का प्रस्ताव पास हुआ. जिसे अब राज्य सरकार के पास भेजा जाएगा. इसके साथ ही शहर की ग्रीन बेल्ट पर रेडियो के कब्जे का मुद्दा भी काफी गरमाया.
इस मुद्दे पर गुरुग्राम नगर निगम आयुक्त विनय प्रताप सिंह ने गुरुग्राम शहर में 2 दिसंबर तक तमाम रेडियो को हटाने के आदेश दे दिए. बैठक में वार्ड नंबर-34 के पार्षद आरएस राठी ने एफडी (फिक्स डिपॉजिट) खर्च करने का मुद्दा उठाया. आरएस राठी ने निगम के अधिकारियों पर निशाना साधते हुए कहा कि निगम के अधिकारियों की नजर एफडी पर है, ना की निगम की आय बढ़ाने पर.