गुरुग्रामः गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर लोगों को जान से मारने की धमकियां देकर फिरौती (ransom threat in haryana) मांगने वाले गिरोह के 4 आरोपियों को सोहना सीआईए ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों का पाकिस्तान से कनेक्शन सामने आया है और वहां बैठे सरगना के लिए काम करते थे. ये फिरौती की रकम में से अपना कमीशन निकाल कर बाकी की रकम दुबई के जरिए पाकिस्तान में बैठे अपने आका को भेजते थे. दुबई से पाकिस्तान में बैठ मास्टरमाइंड वॉट्सएप कॉल के जरिए इन से संपर्क साधते थे. आरोपी फिरौती की रकम किराये पर लिए बैंक अकाउंट के जरिए पाकिस्तान भेजते थे.
गुरुग्राम और एनसीआर में ये कई लोगों को धमकी देकर फिरौती ऐंठ चुके है. 30 जुलाई को आरोपियों ने सोहना के एक प्रॉपर्टी डीलर से 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी. फिरौती न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. आरोपी ने मामले की शिकायत पुलिस में दी थी जिसके बाद पुलिस इनकी तलाश में जुट गई थी. सीआईए की टीम ने मुखबिरों और तकनीकी जानकारी से आरोपियों को दबोच लिया जिनके नाम रितिक, गुलशन, बंटी और संदीप उर्फ सैंडी हैं.