गुरुग्राम: पालम विहार में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या (property dealer murder in gurugram) मामले में गुरुग्राम पुलिस ने मुख्य आरोपी बबलू खान को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी पर ₹25000 का इनाम घोषित किया था. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी के साथ उसके अवैध संबंध थे. डीलर की प्रॉपर्टी को हड़पने के लिए उसने योजनाबद्ध तरीके से उसको मौत के घाट उतारा था.
आरोपी को गुरुग्राम पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया. आरोपी प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी का प्रेमी है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी दक्षिण भारत समेत नेपाल में छिपता रहा. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से देसी पिस्टल, 239 ग्राम ज्वेलरी व कुछ दस्तावेज बरामद किए हैं. आरोपी ने पूछताछ में कुछ अहम खुलासे किए हैं. दरअसल 30 अक्टूबर 2022 को पालम विहार थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया था.
जब एक निर्माणाधीन मकान (Palam Vihar Gurugram) में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वारदात के बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में छापामारी कर रही थी, लेकिन मामले में संलिप्त मुख्य आरोपी फरार चल रहा था. इस मामले की प्रारंभिक जांच के दौरान पुलिस ने मृतक प्रॉपर्टी डीलर धर्मेश की पत्नी को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में उसने बताया था कि आरोपी बबलू खान से उसकी पहचान अपनी नौकरानी के जरिए हुई थी.