हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या मामला: मुख्य आरोपी यूपी से गिरफ्तार, अवैध संबंध का है मामला - गुरुग्राम में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या

गुरुग्राम में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या (property dealer murder in gurugram) मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी बबलू खान को यूपी से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी पर ₹25000 का इनाम घोषित किया था.

property dealer murder in gurugram
property dealer murder in gurugram

By

Published : Jan 11, 2023, 11:16 AM IST

गुरुग्राम: पालम विहार में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या (property dealer murder in gurugram) मामले में गुरुग्राम पुलिस ने मुख्य आरोपी बबलू खान को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी पर ₹25000 का इनाम घोषित किया था. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी के साथ उसके अवैध संबंध थे. डीलर की प्रॉपर्टी को हड़पने के लिए उसने योजनाबद्ध तरीके से उसको मौत के घाट उतारा था.

आरोपी को गुरुग्राम पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया. आरोपी प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी का प्रेमी है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी दक्षिण भारत समेत नेपाल में छिपता रहा. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से देसी पिस्टल, 239 ग्राम ज्वेलरी व कुछ दस्तावेज बरामद किए हैं. आरोपी ने पूछताछ में कुछ अहम खुलासे किए हैं. दरअसल 30 अक्टूबर 2022 को पालम विहार थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया था.

जब एक निर्माणाधीन मकान (Palam Vihar Gurugram) में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वारदात के बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में छापामारी कर रही थी, लेकिन मामले में संलिप्त मुख्य आरोपी फरार चल रहा था. इस मामले की प्रारंभिक जांच के दौरान पुलिस ने मृतक प्रॉपर्टी डीलर धर्मेश की पत्नी को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में उसने बताया था कि आरोपी बबलू खान से उसकी पहचान अपनी नौकरानी के जरिए हुई थी.

दोनों ने प्रॉपर्टी की लालच में इस पूरे वारदात की साजिश रची और बबलू खान ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया. वहीं वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया था. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था. आरोपी नेपाल और दक्षिण भारत में छिप रहा था. अभी आरोपी उत्तर प्रदेश में था. सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे उत्तर प्रदेश से काबू कर लिया और प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गुरुग्राम आई.

ये भी पढ़ें- रोहतक में युवक की हत्या मामला: चार आरोपी गिरफ्तार, रंजिश के चलते दिया वारदात को अंजाम

पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की. इस दौरान आरोपी के कब्जे से देसी पिस्टल व 239 ग्राम गोल्ड ज्वेलरी व दस्तावेज बरामद की है. आरोपी ने बताया कि उसके साथ एक अन्य आरोपी भी वारदात में संलिप्त था. फिलहाल पुलिस मामले में संलिप्त अन्य आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. आरोपी से मिले दस्तावेज उसी स्विफ्ट कार के हैं, जो वारदात में इस्तेमाल की गई थी. माना जा रहा है कि रिमांड के दौरान आरोपी से कुछ अन्य खुलासे हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details