गुरुग्राम: कोरोना महामारी की वजह से मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में निजी एंबुलेंस चालकों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाओं पर और ज्यादा बुरा असर पड़ रहा है. गुरुग्राम में निजी एंबुलेंस चालक 3 दिन से हड़ताल पर हैं. जिसकी वजह से गुरुग्राम में मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
गुरुग्राम में 31 से ज्यादा निजी एंबुलेंस संचालकों ने अपनी 150 से ज्यादा एंबुलेंस नहीं चलाकर हड़ताल की है. जिसकी वजह से मरीजों को अस्पताल और शवों को श्मशानघाट तक ले जाने में काफी परेशानी हो रही है.
दरअसल गुरुग्राम में मरीज को घर से अस्पताल और अस्पताल से घर ले जाने के लिए गुरुग्राम में 31 एंबुलेंस सर्विस प्रोवाइडर की 150 से ज्यादा एंबुलेंस चल रही हैं. सरकार ने इनके लिए सोमवार को रेट तय कर दिए. जिसके विरोध में सभी निजी एंबुलेंस चालक हड़ताल पर हैं और अपनी एंबुलेंस नहीं चला रहे हैं, हालांकि सरकारी एंबुलेंस सुचारू रूप से चल रही हैं.