हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्रामः ढोंगी पुजारी ने युवती के साथ की छेड़छाड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार - पुजारी ने की युवती से छेड़छाड़

गुरुग्राम में एक ढोंगी पुजारी ने समस्याओं से निजात दिलाने के नाम पर छेड़छाड़ और अश्लील हरकत जैसी वारदात को अंजाम दिया. जिसके बाद युवती ने गुरुग्राम महिला थाने में पहुंचकर पुलिस को आपबीती बताई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पुजारी को गिरफ्तार कर लिया.

पुजारी ने किया युवती से छेड़छाड़

By

Published : Aug 24, 2019, 9:46 AM IST

गुरुग्राम:एक ढोंगी पुजारी ने एक बार फिर मानवता को शर्मसार किया. दरअसल एक 19 वर्षीय युवती हनुमान मंदिर में पूजा करने गई थी. जहां एक पुजारी ने युवती से ग्रह दशाओं की बात करके अपने जाल में फंसाने की कोशिश की. पुजारी ने युवती की ग्रह नक्षत्रों की दशा ठीक नहीं चलने का हवाला देते हुए एक कमरे में ले जाकर पूजा करने का ढोंग कर उसके साथ छेड़छाड़ जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. युवती किसी तरह वहां से निकलकर पुलिस के पास पहुंची और उसकी शिकायत की.

पुजारी ने की युवती से छेड़छाड़

पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी पुजारी रमाकांत शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी पुजारी रमाकांत शर्मा को गिरफ्तार तो कर लिया लेकिन जिस तरह से देश में ढोंगी बाबा और पुजारी के नाम पर महिलाओं से आस्था के नाम पर ऐसी घिनौनी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. आखिर कब ये आस्था के नाम पर ढोंग बंद होगा यह देखना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details