गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में पहले जो मास्क एक रुपये का बिकता था. आज वहीं मास्क की कीमत करीब 20 रुपये में बिक रहा है. कोरोना वायरस के चलते मास्क की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. बताया जा रहा है कि थ्री लेयर मास्क जो 1 रुपये 10 पैसे का था. वो अब 18 से 20 रुपये में बिक रहा है.
गुरुग्राम में कोरोना वायरस के चलते मास्क की कीमतों में बढ़ोतरी, देखें वीडियो गुरुग्राम में मास्क हुआ महंगा
टू लेयर मास्क जहां पहले 70 से 80 पैसे में बिक रहा था. आज उसकी कीमत 10 से 12 रुपये हो गई है और एन 95 मास्क जिसकी कीमत 45 से 50 रुपये होती थी. आज वो 225 से 250 रुपये में बिक रहा है. जानकार इसे चीन में फैले कोरोना वायरस का साइड इफेक्ट कह रहे हैं.
कोरोना वायरस के चलते कीमत बढ़ी
आपको बता दें कि गुरुग्राम में विश्वस्तरीय सैकड़ों कंपनियों के दफ्तर है. जहां देसी विदेशी लोग काम करते हैं. इतना ही नहीं हाल ही में चीन से एयरलिफ्ट कर ले आए छात्रों को भी गुरुग्राम में रखा था. ऐसे में ग्रामवासी एतिहाद के तौर पर मास्क लगाना चाहते हैं, लेकिन शहर से मास्क गायब है. आरोप तो ये है कि मल्टीनेशनल कंपनियों ने अपने कर्मचारियों के लिए पहले ही शहर से सारे मास्क खरीदकर स्टॉक कर लिया है.
हर दिन दिन बढ़ती जा रही है मांग
जानकारों की मानें तो हर दिन लाखों मास्क की डिमांड शहर में है. इनमें अधिक डिमांड 3 लेयर मास्क की है लेकिन पिछले एक 1 महीने से मास्क की किल्लत चल रही है. आपको बता दें कि गुरुग्राम में 1400 से 1500 के बीच मेडिकल दुकानें हैं. जबकि दर्जनभर रिटेलर हैं. ऐसे में चीन में कोरोना वायरस आने के बाद से शहर से मास्क का स्टॉक दिल्ली के अलावा एनसीआर के शहरों से भी एक्सपोर्ट हुआ है.
ये भी जानें- फरीदाबाद के विधायक ने विधानसभा में उठाया टोल टैक्स का मुद्दा
इसी के चलते यहां मास्क एकाएक गायब हो गए है. दिल्ली, गाजियाबाद, अहमदाबाद, बेंगलुरु आदि दर्जनभर शहरों में मास्क बनाने वाली फैक्ट्रियां हैं. लेकिन अब गुरूग्राम में ही मास्क नहीं मिल रहे हैं.