गुरुग्राम: हरियाणा में विधानसभा और लोकसभा चुनाव 2024 में होने हैं. जिसको लेकर तमाम राजनीतिक दल पूरे जोर शोर से मैदान में उतर चुके हैं. इसलिए अब सूबे में दल बदल का सिलसिला भी लगातार जारी है. इसी कड़ी में इनेलो का कुनबा भी बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. शनिवार को गुरुग्राम में हथीन विधानसभा के कई पूर्व और वर्तमान सरपंच इनेलो पार्टी में शामिल हुए. अभय चौटाला ने इन लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई है.
ये भी पढ़ें:अर्जुन चौटाला ने कहा चमगादड़ तो भड़के भाई दिग्विजय, जानिए चौटाला परिवार में कब-कब हुई तीखी बयानबाजी
इस दौरान अभय चौटाला ने कहा कि इनेलो में लोगों का आना लगातार शुरू हो गया है. जो कि जेजेपी के लिए अंत है. अभय चौटाला ने बताया कि अभी हथीन विधानसभा से बड़ी संख्या में लोगों ने पार्टी को ज्वाइन किया है. जिसमें दो दर्जन से ज्यादा वर्तमान और भूतपूर्व सरपंच शामिल है. इससे साफ है कि इनेलो के प्रति लोगों का प्रेम है और लोग जानते हैं कि आने वाले दिनों में इंडियन नेशनल लोकदल ही प्रदेश का विकास कर सकती है.