हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

इनेलो में शामिल हुए हथीन विधानसभा के कई नेता, अभय चौटाला ने कहा जेजेपी का अंत होना तय

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर इनेलो पूरे जोर शोर से तैयारी में जुट चुकी है. शनिवार को इनेलो में करीब 10 से 12 मौजूदा और पूर्व सरपंच शामिल हुए. इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि जेजेपी का अंत तय हो गया है.

present and ex sarpanch joined INLD
इनेलो में शामिल हुए मौजूदा व पूर्व सरपंच

By

Published : Jul 22, 2023, 11:00 PM IST

गुरुग्राम: हरियाणा में विधानसभा और लोकसभा चुनाव 2024 में होने हैं. जिसको लेकर तमाम राजनीतिक दल पूरे जोर शोर से मैदान में उतर चुके हैं. इसलिए अब सूबे में दल बदल का सिलसिला भी लगातार जारी है. इसी कड़ी में इनेलो का कुनबा भी बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. शनिवार को गुरुग्राम में हथीन विधानसभा के कई पूर्व और वर्तमान सरपंच इनेलो पार्टी में शामिल हुए. अभय चौटाला ने इन लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई है.

ये भी पढ़ें:अर्जुन चौटाला ने कहा चमगादड़ तो भड़के भाई दिग्विजय, जानिए चौटाला परिवार में कब-कब हुई तीखी बयानबाजी

इस दौरान अभय चौटाला ने कहा कि इनेलो में लोगों का आना लगातार शुरू हो गया है. जो कि जेजेपी के लिए अंत है. अभय चौटाला ने बताया कि अभी हथीन विधानसभा से बड़ी संख्या में लोगों ने पार्टी को ज्वाइन किया है. जिसमें दो दर्जन से ज्यादा वर्तमान और भूतपूर्व सरपंच शामिल है. इससे साफ है कि इनेलो के प्रति लोगों का प्रेम है और लोग जानते हैं कि आने वाले दिनों में इंडियन नेशनल लोकदल ही प्रदेश का विकास कर सकती है.

ऐलनाबाद से विधायक और इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि बीजेपी ने किसी भी तरह से लोगों का विकास नहीं किया. यही कारण है कि अब लोग उनके झूठे वादे और आश्वासन को समझ चुके हैं. वहीं, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अभय चौटाला ने कहा कि कांग्रेस ने लोगों को गुमराह किया है. जेजेपी ने जिन लोगों को गुमराह कर इनेलो से तोड़कर अपनी पार्टी में शामिल कराया था. अब वह लोग समझ गए हैं कि असली देवीलाल के सिद्धांतों पर चलने वाली सिर्फ इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी ही है.

अभय चौटाला ने कहा कि धीरे-धीरे लोग लगातार इनेलो के परिवार को बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा में जिस तरह से उनकी जो परिवर्तन यात्रा चल रही है. उससे लोगों में काफी उत्साह बढ़ा हुआ है और पार्टी के प्रति उन्होंने अब एक बार फिर अपनी इच्छा जताते हुए पार्टी को ज्वाइन किया है.

ये भी पढ़ें:इनेलो की परिवर्तन यात्रा सिरसा के कागदाना गांव पहुंची, सिरसा में 18 दिन तक रहेगी यात्रा

ABOUT THE AUTHOR

...view details