हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोहना में नागरिक अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही! करंट की चपेट में आई गर्भवती महिला, हालत बिगड़ने पर गुरुग्राम अस्पताल रेफर

गुरुग्राम में सोहना के नागरिक अस्पताल में एक गर्भवती महिला को करंट (Pregnant woman electrocuted) लग गया. जिसके चलते महिला बेहोश हो गई. जिसके बाद महिला की हालत बिगड़ गई और उसे गुरुग्राम रेफर कर दिया.

Pregnant woman electrocuted in civil hospital
सोहना के नागरिक अस्पताल में महिला को लगा करंट

By

Published : Jul 10, 2023, 11:02 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में सोहना के नागरिक अस्पताल में अस्पताल प्रशासन की लापरवाही का मामला सामने आया है. अस्पताल में उस समय अफरा तफरी मच गई, जिस समय एक आठ महीने की गर्भवती महिला अपना चेकअप कराने के लिए आई थी. महिला डॉक्टर के पास चेकअप कराने के लिए लाइन में खड़ी हुई थी.

ये भी पढ़ें:Gurugram Crime News: ब्यूरी पार्लर संचालिका की कथित सर्जरी से महिला का कान खराब, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश

जैसे ही महिला का नंबर आया और वह लेडी डॉक्टर को दिखाने के लिए दीवार पकड़ कर दरवाजे से अंदर जाने लगी. वैसे ही महिला का हाथ दीवार पर ही चिपक गया और उसे बिजली के करंट ने पकड़ लिया. गनीमत यह रही कि करीब पांच सेकंड बाद पावर कट हो गई और महिला का हाथ दीवार से छूट गया. जैसे ही महिला का हाथ दीवार से छुटा महिला वैसे ही बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी. जिसको आनन-फानन में उठा कर इमरजेंसी वार्ड में ले जाया गया.

महिला को इमरजेंसी वार्ड में दाखिल करने के बाद उसकी बिगड़ती हालात को देखते हुए गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं, महिला के पति की मानें तो उनके पास गुरुग्राम जाने के लिए पैसे तक नहीं थे. उनके साथ उनके परिवार का कोई अन्य सदस्य मौजूद नहीं था. जिसके चलते महिला को गुरुग्राम पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इस दौरान उन्हें गुरुग्राम पहुंचे समय भी काफी ज्यादा लग गया था.

बता दें की इन दिनों सोहना का नागरिक अस्पताल सुर्खियों में बना हुआ है. जिसका कारण कभी अस्पताल के अंदर दवाइयों का टोटा तो कभी बिजली का 24 घंटे तक कट हो जाना. कभी अस्पताल के अंदर टीबी का एमडीआर वार्ड बनाना, तो कभी डॉक्टरों का अभाव रहना. इन सभी समस्याओं के चलते हॉस्पिटल में अपना उपचार कराने के लिए आने वाले मरीजों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन देखना होगा कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सोहना के नागरिक अस्पताल की सुध कब लेते है. या फिर सोहना वासियों को ऐसे ही समस्याओं से दो चार होना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें:Gurugram Crime News: सिरफिरे युवक ने अपनी एक्स मंगेतर को चाकू से गोदा, मौके पर युवती की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details