गुरुग्राम: बॉलीवुड के मशहूर लेखक और गीतकार प्रसून जोशी की मां सुषमा जोशी का निधन (prasoon joshi mother passed away) हो गया. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. मेदांता के सीएमडी डॉक्टर नरेश त्रेहान ने बताया कि डॉक्टर सुशीला कटारिया की देख रेख में सुषमा जोशी का उपचार चल रहा था. रविवार रात तीन बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके परिजनों उन्हें दिल्ली स्थित आवास पर ले गए हैं.
डॉक्टर सुशीला कटारिया के मुताबिक सुषमा जोशी की उम्र लगभग 85 साल थी. वो एक महीने से बीमार थीं. उन्हें मेदांता (medanta hospital gurugarm) के आईसीयू आठ के 176 नंबर बेड पर रखा गया था. रविवार की रात उन्होंने अंतिम सांस ली. प्रसून जोशी की मां राजनीतिक विज्ञान की लेकचरार थीं. उन्होंने तीन दशकों से भी ज्यादा समय तक ऑल इंडिया रेडियो में काम किया.