नई दिल्ली/गुरुग्राम: एक बार फिर दिल्ली से सटे इलाकों में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. हरियाणा के एनसीआर रीजन और जीटी रोड बेल्ट के शहरों को प्रदूषण अपने आगोश में लेता दिख रहा है. इस प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण वाहनों से निकलने वाला प्रदूषण है. वहीं फसल अवशेष का जलना भी कहीं न कहीं एक कारण है.वैसे तो दिल्ली-एनसीआर के शहरों आम तौर पर भी प्रदूषण अधिक रहता है, लेकिन कुछ समय से यहां प्रदूषण काफी कम चल रहा था. हरियाणा में लगातार बारिश होने की वजह से धूएं के कण हवा में नहीं मिल पाते थे, ऐसे में प्रदूषण का असर वायुमंडल पर नहीं पड़ रहा था, लेकिन अब प्रदूषण साफ दिख रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा के 12 जिले ऐसे हैं जहां वायु की गुणवत्ता अधिक ठीक नहीं है, मौसम विभाग के मुताबिक यहां हवा मोडरेट स्थिति में हैं. आने वाले दिनों में दिल्ली एनसीआर के इन शहरों में भी प्रदूषण बढ़ सकता है. बता दें कि मौसम विभाग के एक्सपर्ट्स ने एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण का आंकलन कर चुकी है. सबसे अधिक प्रदूषण उद्योगों व वाहनों से निकलने वाला होता है. CPCB के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली NCR में सबसे प्रदूषित शहर गाजियाबाद है, जबकि दिल्ली NCR दुनिया के कुछ सबसे प्रदूषित इलाकों में है, जहां मौसम के साथ प्रदूषण का स्तर बढ़ता जाता है.
ये पढ़ें-Haryana Monsoon Alert: हरियाणा में फिर लौट रहा मानसून, कई जिलों में बारिश का अलर्ट