गुरुग्रामःलंबे समय से मकड़ी के जाल की तरह बाजारों में फैल रहा अतिक्रमण अब लोगों के लिए जी का जंजाल बन गया है. सोहना बाजार में दुकानदारों को बार-बार नोटिस दिए जाने के बाद भी अतिक्रमण से कोई निजात नहीं मिली. जिससे लोगों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
लोगों की इसी समस्या को देखते हुए सोहना बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. प्रशासन से इस अभियान से दुकानदारों और व्यापारी वर्ग में काफी रोष नजर आया. अतिक्रमण हटाने को लेकर तो सोहना बाजार में पंचायत भी बैठाई गई.
सोहना में अतिक्रमण पर राजनीति तेज! शुरु हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान
सोहना बाजार में कुछ दिन से लगातार अतिक्रमण के चलते जाम की समस्या हो रही थी. अतिक्रमणकर्ताओं को बार-बार नोटिस दिए जाने के बाद भी सोहना में अतिक्रमण से कोई निजात नहीं मिल पा रही थी. जिसके बाद नगर परिषद के अधिकारियों ने सोहना विधायक से अनुमति लेने के बाद कस्बे में अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की. दो दिन तक दुकानदारों के विरोध के बाद बीच अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. जिससे बाजार में लगने वाले जाम से काफी हद तक निजात भी मिली.
अतिक्रमण पर चढ़ा राजनीतिक रंग!
अतिक्रमण हटाओ अभियान के दो दिन बाद अब इसमें राजनीति और पंचायती शुरु हो गई है. मामला एसडीएम के दरबार में जा पहुंचा है. अतिक्रमण हटाने को लेकर व्यपारियो की पंचायत भी बैठी. पंचायत में व्यापारियों में आपसी मतभेद शुरु हो गए और शुरू हो गया आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला.
जब पंचायत में कोई निष्कर्ष नहीं निकला तो व्यापारी नेता एसडीएम के दरबार में पहुंच गए. जहां व्यापारियों ने एसडीएम के सामने अपनी समस्याएं रखी. व्यापारी संघ के प्रधान मनोज बजरंगी ने बताया की उन्होंने एसडीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा है.
ये भी पढ़ेंः पानीपत में अतिक्रमण का 'आतंक', 80 से 30 फुट पर सिमटी लंबी चौड़ी सड़कें
व्यापारी संघ ने SDM से की ये मांग
व्यापारी नेताओं की बात सुनने के बाद एसडीएम ने दो दिन के लिए अतिक्रमण हटाने पर ब्रेक लगा दिया है. जिससे अतिकर्णकर्ताओं को जरूर राहत मिली है. अतिक्रमण के सियासी मामले को लेकर एसडीएम ने बताया कि व्यापार मंडल संघ ने नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाए जाने की मांग की है.
एसडीएम ने बताया कि व्यापारियों ने कहा है कि वो खुद ही अपना अतिक्रमण हटा लेंगे. वही एसडीएम ने भी व्यापारियों से अपील की है कि अगर व्यापारी अपना अपना अतिक्रमण खुद ही हटा लेते हैं तो इसमें प्रसाशन को भी काफी राहत मिलेगी.
विधायक ने दिया आश्वासन
वहीं अतिक्रमण के इस मुद्दे को लेकर जब सोहना विधायक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाना तो एक रूटीन का काम है. जब उनसे ये सवाल पूछा गया कि अभी तक अतिक्रमण से छुटकारा क्यों नहीं मिल सका तो विधायक ने कहा कि पीछे का मुझे पता नहीं लेकिन अब जरूर समाधान होगा. उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि सोहना को जल्द ही इस बीमारी से छुटकारा मिल जाएगा.