हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'सेलिब्रेशन हब' गुरुग्राम में नए साल पर सुरक्षा अलर्ट, दुर्गा शक्ति टीम के साथ भारी पुलिस बल तैनात - गुरुग्राम न्यू इयर सेलिब्रेशन

गुरुग्राम के सेक्टर 29, डीएलएफ, एमजी रोड, साइबर हब, मानेसर के आसपास के इलाकों सहित तमाम जगहों पर पुलिस की तैनाती की गई है. इसके अलावा पुलिस नाकों की संख्या भी ऐसे इलाको में बढ़ाई गई है जो ड्रंक एंड ड्राइव के चलान के साथ-साथ ओवर स्पीड वाहनों पर भी पैनी नजर रखेंगे. इसके साथ-साथ ट्रैफिक पुलिस ने भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं.

new year celebration in gurugram
'सेलिब्रेशन हब' में नए साल के जश्न पर सुरक्षा अलर्ट

By

Published : Dec 31, 2019, 7:23 PM IST

Updated : Dec 31, 2019, 7:38 PM IST

गुरुग्रामःनए साल का आगाज होने में कुछ घंटों का वक्त बचा है. ऐसे में पूरे प्रदेश में नए साल के स्वागत के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है. वहीं कई जगहों पर तो सेलिब्रेशन भी शुरू हो चुका है. गुरुग्राम में भी नए साल के जश्न को लेकर तमाम इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं. जहां मॉल से लेकर पब, बार सज चुके हैं. इस दौरान सिटी में शांति व्यवस्था भी बरकरार रहे इसको लेकर भी खास इंतजाम किए गए हैं.

डीसीपी हेडक्वार्टर की मानें तो करीब ढाई हजार पुलिस कर्मी इस दौरान विभिन्न इलाकों में तैनात किए गए हैं, जो कि दोपहर 3 बजे से सुबह के 3 बजे तक शहर की सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ सिटी में चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे, ताकि किसी को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े.

सेलिब्रेशन हब में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती
दरअसल साइबर सिटी गुरुग्राम न्यू ईयर सेलिब्रेशन का हब बन चुका है. ऐसे में देश भर के अलावा दिल्ली एनसीआर से ही हजारों युवा न्यू ईयर को एन्जॉय करने अपने परिवारों से साथ गुरुग्राम का रुख करते हैं. इसी को लेकर डीसीपी हेडक्वार्टर शशांक सावंत ने बताया है कि जहां-जहां न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं वहां पर पुलिस की तैनाती की गई है.

'सेलिब्रेशन हब' में नए साल के जश्न पर सुरक्षा अलर्ट

ये भी पढ़ेंः बारिश से होगा नए साल का स्वागत, अगले तीन दिन हरियाणा में पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड

इन इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात
बता दें कि गुरुग्राम के सेक्टर 29, डीएलएफ, एमजी रोड, साइबर हब, मानेसर के आसपास के इलाकों सहित तमाम जगहों पर पुलिस की तैनाती की गई है. इसके अलावा पुलिस नाकों की संख्या भी ऐसे इलाकों में बढ़ाई गई है, जो ड्रंक एंड ड्राइव के चलानिंग के साथ-साथ ओवर स्पीड वाहनों पर भी पैनी नजर रखेंगे. इसके साथ-साथ ट्रैफिक पुलिस ने भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर खास इंतजाम किए हैं.

डीसीपी की अपील
वहीं इस बार एमजी रोड की एंट्री को भी पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहुलियत को देखते हुए बंद नहीं किया है. न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर डीसीपी हेडक्वार्टर ने तमाम लोगों से ये अपील भी की है कि शराब पीकर गाड़ी न चलाए, ताकि आपके अलावा किसी को भी परेशान ना होना पड़े.

Last Updated : Dec 31, 2019, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details