गुरुग्राम: जिले के बंधवाड़ी में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की बिना अनुमति के कॉलोनी काटने पर पुलिस ने कंपनी चेयरमैन समेत तीन अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने कंपनी के निदेशक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल एचएसबीपी के डीटीपी (एनफोर्समेंट) वीपी सहरावत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बंधवाड़ी गांव में उन्हें शिकायत मिली कि एक कंपनी अवैध तरीके से कॉलोनी काट रही है. जिसके बाद उन्होंने शिकायत की जांच की. शिकायत की जांच सही पाए जाने पर कंपनी को जवाब तलब किया गया, लेकिन उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. जिसके बाद मुख्यालय के दिशा निर्देश पर शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दी गई.