हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम: सोहना के भौंडसी जेल से पुलिस ने बरामद किए 12 मोबाइल और 9 सिम कार्ड - sohna news

तलाशी अभियान के तहत पुलिस ने भौंडसी जेल के कैदियों के पास से 12 मोबाइल, 9 सिम और 11 बैटरी बरामद किए हैं. इस मामले में पुलिस ने 12 अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बता दें कि इस मामले में पहले ही जेल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट गिरफ्तार हो चुके हैं.

Police recovered 12 mobile and 9 sim cards from Sohna bhondsi Jail
Police recovered 12 mobile and 9 sim cards from Sohna bhondsi Jail

By

Published : Jul 25, 2020, 7:23 PM IST

गुरुग्राम: सोहना के मॉडर्न जेल में चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने 12 मोबाइल फोन, 11 बैटरी और 9 सिम कार्ड बरामद किए हैं. इस मामले में पुलिस ने 12 अपराधियों के खिलाफ जेल अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

क्राइम टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए भौंडसी जेल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट ने अपने दूसरे आरोपी सहपाठी के साथ मिलकर जेल के अंदर बंद अपराधियों को मोबाइल फोन दिए थे. इस मामले में डिप्टी सुपरिटेंडेंट ने पुलिस रिमांड के दौरान खुलासा किया था. दोनों आरोपियों को एक दिन की पुलिस रिमांड के बाद जेल भेज दिया गया है.

सोहना के भौंडसी जेल से पुलिस ने बरामद किए 12 मोबाइल व 9 सिम कार्ड, देखें वीडियो

बता दें कि एसीपी के नेतृत्व में गुरुग्राम क्राइम टीम द्वारा जिला मॉडर्न जेल में चलाये गए तलाशी अभियान के दौरान जेल में बंद अपराधियों के पास से 12 मोबाइल फोन, 11 बैटरी और 9 सिम कार्ड बरामद हुए हैं. सभी 12 अपराधियों के खिलाफ भौंडसी थाना पुलिस में जेल अधियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

दो दिन पहले गुरुग्राम क्राइम टीम द्वारा जिला मॉडर्न जेल में सिम कार्ड व नशीली वस्तुएं सप्लाई करने के आरोप में जेल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट धर्मबीर चौटाला और डिप्टी सुपरिटेंडेंट के एक सहपाठी सप्लायर रवि को गिरफ्तार किया था. उनके पास से पुलिस ने 11 4जी सिमकार्ड और 230 ग्राम चरस भी बरामद किया था.

ये भी पढ़ें- गोहाना: बंदूक के दम पर बदमाशों ने छात्र से लूटी कार

भौंडसी पुलिस थाना द्वारा गिरफ्तार किए गए डिप्टी सुपरिटेंडेंट धर्मबीर चौटाला ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वो जेल में बन्द अपराधियों को सिम कार्ड, मोबाइल फोन और मादक पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए जेल में बंद अपराधियों से भारी रकम वसूलता था. गौरतलब है कि जिला मॉडर्न जेल भौन्डसी में बन्द अपराधियों से आए दिन मोबाइल फोन व मादक पदार्थ बरामद होने पर गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर केके राव ने जेल में बन्द खुंखार अपराधियों पर नजर रखने के आदेश दिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details