हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में मोबाइल स्नैचर गिरफ्तार, सिविल ड्रेस में गश्त कर रहे पुलिसकर्मी ने पकड़ा - गुरुग्राम मोबाइल स्नैचर

गुरुग्राम शहर में सिविल ड्रेस में गश्त कर रहे पुलिसकर्मी ने एक मोबाइल स्नेचर (Mobile Snatchers) को पकड़ने में सफलता हासिल की है.

mobile snatcher gurugram
सिविल ड्रेस में गश्त कर रहे पुलिस कर्मी ने मोबाइल स्नैचर को दबोचा

By

Published : Jun 13, 2021, 12:06 PM IST

गुरुग्राम: शहर में सिविल ड्रेस में गश्त कर रहे पुलिस कर्मी ने एक मोबाइल स्नैचर (Mobile Snatchers) को पकड़ने में सफलता हासिल की है. बता दें पुलिसकर्मी ने उस समय मोबाइल स्नैचर पर काबू पाया. जब एक युवती अपने पिता के साथ सोहना (Sohna) बस स्टैंड से अपने घर वार्ड नंबर 14 तिरपत कॉलोनी के तरफ जा रही थी. उसी समय आरोपी युवती के हाथ से मोबाइल छीनकर भाग रहा था.

जैसे ही युवती अपने घर के पास पहुंची. तभी वहां पर एक अंजान युवक ने युवती के हाथ से मोबाइल छीनकर वहां से भागने लगा, लेकिन आरोपी युवक को भनक तक नहीं थी कि सोहना के अंदर सादा कपड़ों में पुलिस पैदल घूमकर गश्त कर रही है और आरोपियों पर नकेल कस रही है. मोबाइल झपटने के बाद जैसे ही पीड़िता के पिता ने शोर मचाया वैसे ही वहां पर सिविल ड्रेस में तैनात कांस्टेबल ने युवक को पीछे से दौड़ कर पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें :फतेहाबाद: सांप के डर से बिजली करंट की चपेट में आ गया मजदूर, मौके पर हुई मौत

जिसके बाद पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया पुलिस पीडित के शिकायत के आधार पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया जहां अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत भोंडसी जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details