हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अहीर रेजिमेंट के गठन का मामला: पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर किया लाठीचार्ज, भीड़ ने किया पथराव

भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग को लेकर शुक्रवार को लोगों ने गुरुग्राम में प्रदर्शन (people protest for ahir regiment in gurugram) किया. इस प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल भी तैनात रहा.

police lathi charge on people in Gurugram
police lathi charge on people in Gurugram

By

Published : Nov 18, 2022, 6:40 PM IST

गुरुग्राम: भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग को लेकर शुक्रवार को लोगों ने गुरुग्राम में प्रदर्शन (people protest for ahir regiment in gurugram) किया. इस प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल भी तैनात रहा. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को हाइवे जाम करने की चेतावनी दी. जिसके बाद पुलिस कर्मचारियों की तरफ से प्रदर्शनकारियों को ऐसा ना करने की अपील की गई, लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने.

जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए लाठीचार्ज (police lathi charge on people in Gurugram) किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर पत्थर भी फेंके, लेकिन पुलिस ने वक्त रहते ही हालात पर काबू पाया लिया. जिस वजह से जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. गुरुग्राम पुलिस की तरफ से इस प्रदर्शन को देखते हुए कई रूट डायवर्ट किए गए थे.

अहीर रेजिमेंट के गठन का मामला: पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर किया लाठीचार्ज, भीड़ ने किया पथराव

संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा के सदस्यों का कहना है कि या तो भारतीय सेना में बनी बाकी रेजिमेंट को भी रद्द किया जाए. नहीं तो अहीर रेजिमेंट का गठन कर अहिरों को भी उनका हक दिया जाए. बता दें कि अहीर रेजिमेंट की मांग बीते काफी समय से उठती आ रही है. जिसके चलते प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर धरने प्रदर्शन तक किए जा रहे है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा नियामक फोरम की 83वीं बैठक में CM बोले- बिजली मामले में हरियाणा अग्रणी राज्य

साइबर सिटी के खेड़की दौला टोल पर भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना चल रहा (Samyukat Ahir Regiment Morcha Protest in Gurugram) है. बता दें कि राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने राज्यसभा में इस मुद्दे को उठा चुके हैं. उन्होंने देश के लिए बलिदान होने वाले यादव वीरों का सम्मान करते हुए केंद्र सरकार को भारतीय सेना में अविलंब अहीर रेजिमेंट का गठन करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details