गुरुग्राम: भोंडसी के नया गांव में बनी जिला मॉडर्न जेल में प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद भी जेल के अंदर से मोबाइल फोन रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. जेल प्रशासन ने तलाशी के दौरान दो बेरिको के अंदर से तीन मोबाइल फोन बरामद कर 6 बंदी कैदियों के खिलाफ भोंडसी थाना पुलिस कोलिखित शिकायत भेजकर मुकदमा दर्ज कराया है.
भौंडसी जेल में कैदियों से बरामद 3 फोन और सिमकार्ड, 6 पर मुकदमा दर्ज - chandigarh
जिला मॉडर्न जेल में मोबाइल का खेल जारी है, जेल में बंद कैदियों से पुलिस ने तीन दिन के अंदर 3 मोबाइल फोन और सिमकार्ड बरामद किए हैं.
![भौंडसी जेल में कैदियों से बरामद 3 फोन और सिमकार्ड, 6 पर मुकदमा दर्ज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2801215-267-d4fe6d9e-bc39-4109-9cfd-0487cdff551e.jpg)
भोंडसी मॉडर्न जेल से बरामद तीन फोन और सिमकार्ड
भोंडसी मॉडर्न जेल से बरामद तीन फोन और सिमकार्ड
शमशेर सिंह (एसीपी क्राइम ब्रांच) ने बताया कि जेल प्रशासन की लापरवाही के चलते जेल के अंदर मोबाइल फोन मिल रहे हैं. जिसकी जाच पुलिस द्वारा अमल में लाई जाएगी. आरोपियों को रिमांड पर लेकर मोबाइल के बारे गहनता से जांच की जाएगी.
मामले की जांच करते एसीपी शमशेर सिंह
Last Updated : Mar 26, 2019, 9:22 AM IST