गुरुग्राम: सोहना में पुलिस चौकी से चंद कदमो की दूरी पर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने एक पुलिस कर्मी पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा बैरिगेट्स लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान वहां से गुजर रहे मोटरसाइकिल सवार युवकों से जब उनके कागज मांगे गए तो उन्होंने पुलिस कर्मी के साथ मारपीट करने शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें:दिल्ली में नूंह के बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली
मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अन्य पुलिस कर्मियों ने किसी तरह से पुलिस कर्मी को आरोपियों से छुड़वाया और दोनों आरोपियों को पुलिस चौकी ले आई. इसके बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ सोहना पुलिस चौकी में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर अदालत में पेश किया गया.
सिटी थाना प्रभारी इंसपेक्टर अरविंद दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया जिस समय हेड कांस्टेबल नरेश कुमार फव्वारा चौक पर लगाएं गए नाके पर वाहनों को चेक कर रहा था.