हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लूटेरों को पकड़ने में पुलिस ने की कामयाबी हासिल, 2 देसी कट्टे, 12 जिंदा कारतूस बरामद - loot

लूटपाट और कई संगीन मामलों को अंजाम देने वाले गिरोह के दो लोगों को पुलिस ने काबू किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Feb 4, 2019, 11:49 PM IST

गुरुग्राम: जिला पुलिस ने हथियार के बल पर लूट, हत्या करने की कोशिश, वाहन चोरी और फिरौती जैसी कई वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 2 देसी कट्टे,12 जिंदा कारतूस और यूपी से लूटी गई एक कार भी बरामद की है.


गुरुग्राम पुलिस ने10 वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपियों की धरपकड़ की है. गुप्त सूचना के आधार पर पालम विहार क्राइम ब्रांच ने दोनों को धर दबोचा. पुलिस ने अपराधियों के कब्जे से 2 देसी कट्टे, 12 जिंदा कारतूस वा यूपी से लूटी गई एक ब्रेजा कार भी बरामद की गई है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.


वहीं दोनों आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि इनका एक साथी विक्की है जो पलवल में एक्टिव है. उसके खिलाफ पलवल, फरीदाबाद और यूपी और गुरुग्राम में लूट और हत्या करने की कोशिश और वाहन चोरी जैसे कहीं मामले दर्ज है.


पकड़े गए दोनों आरोपी काफी समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय हैं और पलवल में एक गत्ता फैक्ट्री में घुसकर गोलियां चलाते हुए 5 लाख की फिरौती मांगने जैसे संगीन वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. इनका साथी विक्की पहले भी जेल जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details