हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम: पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान सूबे गुर्जर गैंग के बदमाशों को किया गिरफ्तार - सुबर गुर्जर गैंग मुठभेड़

गुरुग्राम के सैक्टर 39 में पुलिस ने गश्त के दौरान सूबे गुर्जर गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

police arrested the miscreants of the subur gurjar gang during the encounter in gurugram
गुरुग्राम: पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान सूबे गुर्जर गैंग के बदमाशों को किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 13, 2020, 9:29 PM IST

गुरुग्राम: सैक्टर 39 में पुलिस ने गश्त के दौरान गुर्जर गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तापर करने में कामयाबी हासिल की है. क्राइम ब्रांच की टीम ने बदमाशों को उस समय काबू किया जब पुलिस बादशापुर में बेरिगेट लगाकर चेकिंग कर रही थी.

इसी दौरान एक बाइक सवार दो बदमाश शिकोहपुर की तरफ से नाके की तरफ आ रहे थे और उनकी बाइक पर कोई नम्बर प्लेट नहीं लगी हुई थी. पुलिस ने जब बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने बेरिगेट में ही टक्कर मार दी.

गुरुग्राम: पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान सूबे गुर्जर गैंग के बदमाशों को किया गिरफ्तार

टक्कर लगने से बेरीगेट के साथ तैनात सिपाही भी नीचे गिर गया. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए भाग रहे बदमाशों का पीछा किया तो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों को काबू कर लिया.

बदमाशों के पास से पुलिस को एक देशी कट्टा और एक कारतूस बरामद हुआ है. जांच करने पर दोनों बदमाशों की पहचान जयवीर और वेद प्रकाश के रूप में हुई है. दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना बादशाहपुर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि दोनों कुख्यात बदमाश सूबे गुजर के लिए काम करते है. रैकी करने के बाद उसकी जानकारी सूबे गुर्जर तक पहुंचाते थे. बदमाश सूबे के कहने पर अपराधिक वारदातों को अंजाम भी देते थे. पुलिस का कहना है कि आज भी पकड़े गए दोनों बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन समय रहते पुलिस ने इन्हें काबू कर लिया.

गौरतलब है कि 1 सप्ताह पहले सूबे गुर्जर गैंग के तीन शार्प शूटर और सेक्टर 39 की क्राइम ब्रांच टीम के साथ उस समय मुठभेड़ हुई थी जिस समय आरोपी सोहना के गांव धुनेला में एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या करने के लिए आए थे. उस मुठभेड़ में 2 शॉर्प शूटरों को गोली लगी थी और एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हुआ था और उस दौरान दो पुलिस कर्मियों को भी गोली लगी थी.

ये भी पढ़िए:चंडीगढ़ में जागरूकता के लिए बनाया गया 36 फीट लंबा मास्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details