हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

7 साल से फरार मोस्ट वांटेड को गुरुग्राम पुलिस ने किया गिरफ्तार - गुरुग्राम पुलिस फरार आरोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम में पुलिस ने एक मोस्ट वांटेड आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले 7 सालों से फरार चल रहा था. पकड़े गए आरोपी पर दर्जनों मामले दर्ज हैं.

Police arrested absconding most wanted in gurugram
Police arrested absconding most wanted in gurugram

By

Published : Oct 9, 2020, 7:16 PM IST

Updated : Oct 9, 2020, 9:53 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया, जो पिछले 7 सालों से फरार चल रहा था. पकड़े गए आरोपी पर पुलिस ने 10 हजार रूपये का इनाम भी रखा हुआ था. आरोपी पर कई तरह के आरोप दर्ज हैं.

बता दें कि गिरफ्तार किया गया आरोपी पिछले कई सालों से अपने नाम को बदल कर अलग-अलग जगह रह रहा था. आरोपी प्रभात हत्या, लूट, डकैती, चोरी, स्नेचिंग, आर्म्स एक्ट की लगभग दो दर्जन से ज्यादा वारदात को अंजाम दे चुका है. आरोपी ने दिल्ली, बहादुरगढ और गुरुग्राम के कई घर में घुसकर चोरी, लूट, छीनाझपटी, हत्या का प्रयास और अवैध हथियार जैसे अपराधों की 2 दर्जन वारदातों को अन्जाम दे चुका है.

7 साल से फरार मोस्ट वांटेड को पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखें वीडियो

आरोपी बीते 15-20 साल से अपराधों की दुनिया में सक्रिय था, जिसको दिल्ली और गुरुग्राम पुलिस ने मोस्ट वांटेड घोषित किया हुआ था. दरअसल 2013 में गुरुग्राम के सुशांत लोक में आरोपी ने घर में चोरी कि वारदात को अंजाम दिया था, जिसके बाद 2014 में आरोपी को गुरुग्राम पुलिस ने मोस्ट वांटेड घोषित कर दिया था. आरोपी इतना शातिर था कि वो दिल्ली के आसपास के इलाकों में अलग अलग नाम से वारदातों को अंजाम देता था.

पुलिस से बचने के लिए आरोपी अलग-अलग नाम का प्रयोग करता था. प्रभात कुमार उर्फ सोनू के नाम से ऑपरेट करता था. पुलिस को काफी कड़ी मशक्कत के बाद इस मोस्ट वांटेड आरोपी को गिरफ्तार करने की सफलता मिली है.

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद के इन गांवों में BJP-JJP नेताओं की एंट्री बैन, किसानों ने दी सख्त चेतावनी

एसीपी क्राइम प्रितपाल सिंह की माने तो आरोपी एनसीआर में ज्यादातर वारदातो को अंजाम देता था. आरोपी को रिमांड पर लेकर सामान की बरामदगी की जाएगी. इसके साथ ही आरोपी के अन्य साथियों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं गुरुग्राम पुलिस इसको अपनी एक बड़ी सफलता मान रही है.

Last Updated : Oct 9, 2020, 9:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details