गुरुग्राम: तारीख 22/23 जनवरी की देर रात इलाका मानेसर का केएफसी के सामने से गाड़ी सवार 5 से 6 अज्ञात बदमाशों ने तांबे एंव एल्यूमीनियम से भरे ट्रक चालक को गन प्वाइंट पर लेकर मौके से फरार हो गए. ट्रक चालक को 24 घंटे तक बंधक बनाने के बाद उसे मेवात के इलाके में जान से मारने की धमकी देते हुए रोड पर फेंक दिया था.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
बहरहाल ट्रक चालक किसी तरह मानेसर पुलिस थाने में पहुंचा और अपने साथ बीती सनसनीखेज वारदात को बयान कर लिखित शिकायत पुलिस को दी. मामले की गंभीरता भांपते हुए पुलिस ने इस मामले को क्राइम ब्रांच को सौंपा और क्राइम ब्रांच ने भी इस मामले पर कार्रवाई करते हुए बीती 7 फरवरी को रेड के दौरान जाबिर की निशानदेही पर वारदात में शामिल दूसरे बदमाश आसिफ को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया.
पुलिस की माने तो बीती 20 जनवरी को RJ09GB5534 नबर गाड़ी में कॉपर और एल्यूमीनियम का कीमती सामान लेकर गुरुग्राम खांडसा के लिए जा रहा था. जैसे ही मानेसर के केएफसी फ्लाई ओवर पर पहुंचा वैसे ही पहले से घात लगाए 5/6 बदमाशो ने इस ट्रक के आगे अपनी सफेद रंग की कार लगा ड्राइवर को मारना पीटना शुरू कर दिया. जब तक ड्राइवर कुछ समझ पाता तब तक हथियारबंद बदमाशों ने ट्रक ड्राइवर को गन प्वाइंट पर ले इसको बंधक बना अपने साथ ले गए थे.