गुरुग्राम: मेट्रो थाना पुलिस ने चलती मेट्रो में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और अश्लील इशारे करने वाले 22 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है. बीते कुछ समय से गुरुग्राम पुलिस को चलती मेट्रो में युवक द्वारा अश्लील छेड़छाड़ संबंधी शिकायत मिल रही थी. जिस पर कार्रवाई करते पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
मेट्रो में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाला बदमाश गिरफ्तार - अश्लील इशारे
पुलिस ने गुरुग्राम से एक बदमाश को दबोच लिया है. बदमाश मेट्रो में महिलाओं से अश्लील इशारे और उनके साथ छेड़छाड़ करता था. महिलाओं की शिकायत पर पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.
महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाला आरोपी
पुलिस की मानें तो आरोपी हरियाणा के दादरी का रहने वाला है. गुरुग्राम में ऑटो लचाला है. फिलहाल पुलिस ने आईपीसी की धारा 154 के तहत मामला दर्ज कर गहनता से जांच शुरू कर दी है. युवक नाम नितिन है. युवक पहले भी छेड़छाड़ के दो मामलों में पकड़ा जा चुका है.