गुरुग्राम:देश जहां कोरोना वायरस से जूझ रहा है. वहीं साइबर सिटी गुरुग्राम में कोरोना और लॉकडाउन का सितम मजदूरों पर पड़ रहा है. काम बंद होने की वजह से मजदूर एक वक्त की रोटी भी नहीं जुटा पा रहे हैं. ऐसे में अब ये सभी लोग अपने घर की ओर पलायन कर रहे है.
साइबर सिटी गुरुग्राम में सबसे ज्यादा रोजगार के अवसर हैं और इसी के चलते पूरे देशभर से लोग गुरुग्राम में अपनी रोजी-रोटी कमाने आते हैं, लेकिन कोरोना की महामारी ने लोगों के मुंह से निवाला छीन लिया है और लोग एक वक्त की रोटी खाने को मजबूर हो गए है. उसी मजबूरी के चलते लोग बिहार , यूपी, मध्यप्रदेश तक अपने परिवार के साथ पलायन कर पैदल चलने को मजबूर हैं.