हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

उत्तर-भारतीय राज्यों में अपराधों पर लगाम लगाने के लिए गुरुग्राम में हुई पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र बल की अहम बैठक - Haryana news in hindi

उत्तर-भारतीय राज्यों में अपराधों पर लगाम लगाने व पुलिस समन्वय को मजबूत बनाने के लिए गुरुवार को गुरुग्राम में अहम बैठक का आयोजन किया (Police and CAPF meeting in Gurugram) गया. इस बैठक में उत्तर भारत के कई राज्यों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के (CAPF) के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल रहे.

Police and CAPF meeting in Gurugram
Police and CAPF meeting in Gurugram

By

Published : Apr 7, 2022, 7:32 PM IST

Updated : Apr 7, 2022, 7:57 PM IST

गुरुग्राम: उत्तर-भारतीय राज्यों में पुलिस समन्वय को और अधिक मजबूत बनाते हुए अपराधों पर लगाम लगाने व अन्य कई गंभीर मुद्दों पर चर्चा के लिए (crimes in North Indian states) गुरुग्राम में उत्तरी क्षेत्रीय पुलिस समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया. हरियाणा पुलिस द्वारा आयोजित बैठक के दौरान, पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के शीर्ष अधिकारियों द्वारा उत्तरी भारत के राज्यों में अपराध से निपटने के लिए अंतर राज्यीय पुलिस समन्वय बढ़ाने के लिए कई मामलों पर चर्चा के बाद आपसी सहमति बनी.

गुरुग्राम में हुई इस अहम बैठक में आतंकवादियों-गैंगस्टर-अपराधी गठजोड़ के उभरते रुझानों, मादक पदार्थों की तस्करी जैसे संवेदनशीन मुद्दों, सोशल मीडिया निगरानी की बेहतर प्रथाओं को साझा करने, पुलिस गतिविधियों में ड्रोन के उपयोग के क्षेत्र में क्षमता निर्माण, जेलों में बंद आतंकवादियों/अपराधियों की गतिविधियों की निगरानी जैसे मामलों पर भी बारीकी से चर्चा की गई. बैठक की सह-अध्यक्षता पुलिस आयुक्त दिल्ली राकेश अस्थाना और पुलिस महानिदेशक, हरियाणा, प्रशांत कुमार अग्रवाल द्वारा की गई.

इस बैठक में (Police and CAPF meeting in Gurugram) हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली सहित उत्तरी राज्यों के तमाम वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित सीएपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी भी शाामिल हुए. पुलिस अधिकारियों ने अंतर-राज्यीय रेड और तलाशी के दौरान समन्वय और सहयोग बढ़ाने की योजना बनाने का भी निर्णय लिया. जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि अपराधी, अपराध के बाद किसी भी सूरत में गिरफ्तारी से बच न सकें.

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, अमेरिकी मूल के लोगों को बनाते थे शिकार

इसके अलावा इस बैठक में किसी भी प्रकार की अंतर-राज्यीय आपराधिक गतिविधियों से संबंधित रीयल-टाइम सूचना साझा करने पर भी बल दिया गया. जो पुलिस बलों के बीच आपसी समन्वय बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा. साथ ही अंतरराज्यीय सुरक्षा व्यवस्था, अपराध, संगठित अपराध, साइबर क्राइम, ड्रग्स तस्करी, मानव तस्करी जैसे गंभीर मुद्दों पर भी कार्य करते हुए पुलिस के बीच समन्वय को कायम रखने के लिए इस बैठक में अहमियत दी गई.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Apr 7, 2022, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details